पिथौरागढ़: बीते दिनों पहाड़ों में हुई बर्फबारी के बाद यहां के नजारे देखते ही बन रहे. बात अगर मिनी कश्मीर पिथौरागढ़ की करें तो यहां प्रकृति ने अपनी खूबसूरती जमकर बिखेरी है. बर्फबारी के बाद तो इस खूबसूरती में जैसे चार चांद लग गए हों .
हिमालय की सभी ऊंची चोटियां बर्फ में ढकी हैं. चारों ओर दिलकश नजारे प्रकृति प्रेमियों को खूब लुभा रहे हैं. ऐसे में लोग भी इन खूबसूरत पलों को दिल खोलकर अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. कोई शांत और एकांत बैठकर प्रकृति की इस नेमत को निहार रहा है तो कोई परिवार के साथ इन पलों का मजा ले रहा है.
यह भी पढ़ें-देवभूमि में 11 और12 दिसंबर को बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी
जो इन नजारों के करीब है उसे अपनी किस्मत पर फक्र है. ठंडी हवाओं के बीच गुनगुनी धूप और ये नजारे कुछ ऐसा महसूस कराते हैं कि जैसे जन्नत कदमों में हो. कोई भी ऐसा पर्यटन स्थल नहीं बचा है जहां से ये नजारें नजर न आएं. बेरीनाग, मुनस्यारी, चौकोड़ी, चंडाक, थल-केदार जैसे पर्यटन स्थलों पर लोग कुदरत के इन मनमोहक नजारों का दीदार कर रहे हैं.