ETV Bharat / state

आपदा की भेंट चढ़ा चीन सीमा को जोड़ने वाला बैली ब्रिज, हवा में लटका पुल का आधा हिस्सा - Bailey Bridge security wall broken

मुनस्यारी में धापा से आगे लिलम मोटरमार्ग में जिमिगाड़ में बना बीआरओ का बैली ब्रिज सुरक्षा दीवार टूटने से हवा में लटक गया है. इसी बैली ब्रिज की मदद से सेना और आईटीबीपी के जवान चीन सीमा के करीब मिलम तक पहुंचते हैं.

bailey-bridge-broken-due-to-rain-in-pithoragarh
आपदा की भेंट चढ़ा चीन सीमा को जोड़ने वाला बैली ब्रिज
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 10:17 PM IST

पिथौरागढ़: चीन सीमा को जोड़ने वाला बैली ब्रिज आपदा की भेंट चढ़ गया है. धापा और लिलम के बीच जिमिघाट में बने बैली ब्रिज के दोनों ओर कटान होने के कारण पुल हवा में लटका हुआ है. नाले का बहाव तेज होने पर पुल कभी जमींदोंज हो सकता है. बीआरओ ने भी अभी तक पुल को बचाने की कोई कोशिश नहीं की है.

आपदा की भेंट चढ़ा चीन सीमा को जोड़ने वाला बैली ब्रिज

पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना: टूट गया रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 451 संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 5,300
आसमानी आफत ने बॉर्डर डिस्ट्रिक पिथौरागढ़ में भारी तबाही मचाई है. मुनस्यारी में धापा से आगे लिलम मोटरमार्ग में जिमिगाड़ में बना बीआरओ का बैली ब्रिज सुरक्षा दीवार टूटने से हवा में लटक गया है. इसी बैली ब्रिज की मदद से सेना और आईटीबीपी के जवान चीन सीमा के करीब मिलम तक पहुंचते हैं.

पढ़ें- महाकुंभ की बैठक में अधिकारियों से खफा मदन कौशिक, छोड़ी बैठक और निकल गए बाहर

यही नहीं सैन्य ज़रूरतों का सामान भी इसी पुल की मदद से बॉर्डर तक पहुंचता है. जौहार घाटी को भी यही पुल जोड़ता है. पुल के एक तरफ का भाग जिमिगाड़ नाले के तेज बहाव के कारण टूट गया है. जिसके कारण सीमांत के दर्जनों गांवों का संपर्क कट चुका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही सुरक्षा दीवार नहीं लगाई गई तो बैली ब्रिज जिमिगाड़ में पूरी तरह समा जाएगा

पिथौरागढ़: चीन सीमा को जोड़ने वाला बैली ब्रिज आपदा की भेंट चढ़ गया है. धापा और लिलम के बीच जिमिघाट में बने बैली ब्रिज के दोनों ओर कटान होने के कारण पुल हवा में लटका हुआ है. नाले का बहाव तेज होने पर पुल कभी जमींदोंज हो सकता है. बीआरओ ने भी अभी तक पुल को बचाने की कोई कोशिश नहीं की है.

आपदा की भेंट चढ़ा चीन सीमा को जोड़ने वाला बैली ब्रिज

पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना: टूट गया रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 451 संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 5,300
आसमानी आफत ने बॉर्डर डिस्ट्रिक पिथौरागढ़ में भारी तबाही मचाई है. मुनस्यारी में धापा से आगे लिलम मोटरमार्ग में जिमिगाड़ में बना बीआरओ का बैली ब्रिज सुरक्षा दीवार टूटने से हवा में लटक गया है. इसी बैली ब्रिज की मदद से सेना और आईटीबीपी के जवान चीन सीमा के करीब मिलम तक पहुंचते हैं.

पढ़ें- महाकुंभ की बैठक में अधिकारियों से खफा मदन कौशिक, छोड़ी बैठक और निकल गए बाहर

यही नहीं सैन्य ज़रूरतों का सामान भी इसी पुल की मदद से बॉर्डर तक पहुंचता है. जौहार घाटी को भी यही पुल जोड़ता है. पुल के एक तरफ का भाग जिमिगाड़ नाले के तेज बहाव के कारण टूट गया है. जिसके कारण सीमांत के दर्जनों गांवों का संपर्क कट चुका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही सुरक्षा दीवार नहीं लगाई गई तो बैली ब्रिज जिमिगाड़ में पूरी तरह समा जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.