ETV Bharat / state

अल्मोड़ा-बेरीनाग-थल मार्ग बंद, सडक का 50 मीटर हिस्सा धंसा - बेरीनाग-थल मोटर मार्ग पर दरकी पहाड़ी

अल्मोड़ा-बेरीनाग-थल मोटर मार्ग पर सेराघाट के पास पहाड़ी दरक गई. जिससे सड़क बंद हो गई है. अचनाक मार्ग बंद होने से अल्मोड़ा, हल्द्वानी, बेरीनाग, थल, मुनस्यारी, धारचूला और गंगोलीहाट जाने वाले लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है.

सड़क बंद
road closed
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 10:37 PM IST

बेरीनागः अल्मोड़ा-बेरीनाग-थल मोटर मार्ग एक बार फिर से बंद हो गया है. सेराघाट के पास सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा धंस गया है. ऐसे में मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात करीब 9 बजे अल्मोड़ा-बेरीनाग-थल मोटर मार्ग पर सेराघाट के पास मदनपुर में अचानक पहाड़ी भर भराकर आ गिरी. जिससे सड़क का 50 मीटर हिस्सा भी धंस गया. सड़क के दोनों ओर वाहन फंस गए हैं. वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. यह मार्ग दो दिन पहले ही खुला था.

ये भी पढ़ेंः सल्याड़ी के पास काली नदी में समाया NH, धारचूला समेत बॉर्डर इलाकों का कटा संपर्क

वहीं, अचानक मार्ग बंद होने से अल्मोड़ा, हल्द्वानी, बेरीनाग, थल, मुनस्यारी, धारचूला और गंगोलीहाट को जाने वाले लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है. सडक बंद की सूचना मिलते ही एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग बेरीनाग के अधिकारियों को मशीन समेत मौके पर भेज दिया है. शनिवार तक भी मार्ग खुलने के आसार नहीं है.

बेरीनागः अल्मोड़ा-बेरीनाग-थल मोटर मार्ग एक बार फिर से बंद हो गया है. सेराघाट के पास सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा धंस गया है. ऐसे में मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात करीब 9 बजे अल्मोड़ा-बेरीनाग-थल मोटर मार्ग पर सेराघाट के पास मदनपुर में अचानक पहाड़ी भर भराकर आ गिरी. जिससे सड़क का 50 मीटर हिस्सा भी धंस गया. सड़क के दोनों ओर वाहन फंस गए हैं. वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. यह मार्ग दो दिन पहले ही खुला था.

ये भी पढ़ेंः सल्याड़ी के पास काली नदी में समाया NH, धारचूला समेत बॉर्डर इलाकों का कटा संपर्क

वहीं, अचानक मार्ग बंद होने से अल्मोड़ा, हल्द्वानी, बेरीनाग, थल, मुनस्यारी, धारचूला और गंगोलीहाट को जाने वाले लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है. सडक बंद की सूचना मिलते ही एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग बेरीनाग के अधिकारियों को मशीन समेत मौके पर भेज दिया है. शनिवार तक भी मार्ग खुलने के आसार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.