पिथौरागढ़: लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में अखिल भारतीय छात्र संगठन ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. यहां छात्र संघ ने प्रदेश सरकार और कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन का पिंडदान कर अपना विरोध जताया. छात्रों का कहना है कि वे लम्बे समय से प्रतियोगी और विश्वविद्यालय की परीक्षा एक साथ कराए जाने का विरोध कर रहे हैं. लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.
प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाऐं आयोजित कराने से नाराज छात्र संघ और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन का पिंडदान कर अनोखा विरोध जताया. इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष सीएम पांडे ने कहा कि जो सरकार अपनी प्रजा की सुध नहीं ले सकती वो मृत के समान है. इसी कारण सरकार का श्राद्ध किया गया है.
पढ़ेंः सिंचाई विभाग के 209 आवासीय भवनों का जीर्णोद्धार होगा जल्द, मंत्री का निर्देश
वहीं, सरकार का विरोध कर रहे छात्रों ने बताया कि 5 सितंबर से 23 सितंबर तक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं (NDA, AIRFORCE, NEET, JEE, MNS) होनी हैं. जिनका परीक्षा केंद्र राज्य से बाहर है. जबकि विश्वविद्यालय द्वारा 14 सितंबर से परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है. जो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. छात्रों ने कहा कि एक साथ दोनों परीक्षाएं कराने से छात्रों को एक परीक्षा से हाथ धोना पड़ेगा. ऐसे में परीक्षा की तारीखों में बदलाव जरूरी है. जिसको लेकर वो लगातार आंदोलन कर रहे हैं. मगर सरकार कानों में तेल डालकर सोई हुई है. छात्रसंघ ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाएं रद्द नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.