पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के मूनाकोट विकासखण्ड के बीडीओ द्वारा आत्महत्या के प्रयास का मामला तूल पकड़ने लगा है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रकरण की सीबीसीआईडी जांच करने की मांग की है. जिसको लेकर आप कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रर्दशन किया. वहीं, आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीडीओ के ऊपर किसी बात को लेकर राजनीतिक दबाव डाला गया था, जिससे तंग आकर उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया.
बता दें कि मूनाकोट विकासखण्ड के बीडीओ द्वारा आत्महत्या के प्रयास की सीबीसीआईडी जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पिथौरागढ़ मुख्यालय में प्रदर्शन किया. जिस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के प्रतिनिधि राजनीतिक दवाब डालकर अधिकारी और कर्मचारी वर्ग का शोषण कर रहे हैं, जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आप कार्यकर्ताओं ने मामले की सीबीसीआईडी जांच नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ेंः आमरण अनशन कर रहे छात्र नेता को पुलिस ने जबरन उठाया, अस्पताल में कराया भर्ती
गौरतलब है कि मूनाकोट के बीडीओ प्रकाश पाण्डेय ने आत्महत्या के प्रयास से पहले सोशल मीडिया में तीन राजनीतिक व्यक्तियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. बीडीओ प्रकाश वर्मा का फिलहाल हल्द्वानी में इलाज चल रहा है.