देहरादून/बेरीनाग: होली के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कुशल रणनीति के तहत जनहानि को रोकने के लिए यातायात पुलिस देहरादून ने जनपद के सभी थाना और यातायात सहित सीपीयू द्वारा शराब पीकर हुडदंग और ओवर स्पीड में वाहन संचालन करने वालों के लिए प्रभावी कार्रवाई के लिए विशेष टीमें गठित की हैं.
जिसमें प्रत्येक थाने की 2-2 टीम और सीपीयू से 5 टीम शामिल रहेंगी. इस तरह कुल 47 टीमों को ड्रिंक एंड ड्राइव के प्रकरणों में कार्यवाही के लिए फील्ड में उतारा जा रहा है. त्योहार को देखते हुए संभावित यातायात दबाव को सुगम बनाएं रखने के लिए रणनीति के अनुसार प्रमुख पिकेट प्वाईंट्स पर टीम द्वारा कार्रवाई की जाएगी. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया की देहरादून की जनता से अनुरोध और अपील है कि होली के इस पर्व को शांति और सौहार्द से मनाएं. किसी को आपके द्वारा परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये.
पढ़ें- 100 साल बाद होली पर बन रहा विशेष त्रियोग, लाभकारी होगा रंगों का त्योहार
वहीं, बेरीनाग में भी होली को लेकर खास प्रबंध किये गये हैं. इस बार उडियारी गांव के युवाओं ने गांव में होली में शराब बांटने पर पाबंदी लगा दी है. उन्होंने शराब बांटने वालों पर 5 हजार की जुर्माना भी तय कर दिया है. यह सब गांव के युवाओं के द्वारा की गई अनूठी पहल है. होली के दौरान गांव के युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी करते हैं.
उडियारी गांव में सभी लोग होली को चीर बाधने के दिन से छलरी तक घर-घर जाकर होली का गायन करते है, जिसमें सामूहिक रूप बैठकी होली बैठकर और खड़ी होली खड़े होकर गायी जाती है. होली के दौरान गांव में पूरा मेले की तरह माहौल रहता है. साल भर मैदानी क्षेत्रों या अन्य स्थानों पर नौकरी करने वाले भी होली के मौके पर घर अवश्यक आती है. होली के दौरान गांव युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी करते है.
गांव के बुजुर्ग गुलाब सिंह महरा ने बताया कि पिछले वर्षों से गांव में होली पर शराब का प्रचलन बढ़ गया था. जिससे होली में बुजुर्ग कम ही आ रहे थे. इस बार गांव में शराब पर पाबंदी लगने के बाद गांव की होली में बच्चों से लेकर बुर्जुग भी होली में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.