ETV Bharat / state

आपदा का खौफ: धापा गांव के 47 परिवारों ने छोड़े मकान, प्लास्टिक टेंट का 'सहारा' - धापा गांव में आपदा का डर

मुनस्यारी के धापा गांव में आसमानी आफत के डर से 47 परिवारों ने अपना मकान छोड़ दिया है. ये परिवार जंगलों और गुफाओं में प्लास्टिक के टेंट लगाकर रहने को मजबूर हैं. ऐसे में गांव के सभी 120 परिवारों की रातों की नींद उड़ गई है.

pithoragarh news
धापा गांव
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 4:31 PM IST

पिथौरागढ़: मुनस्यारी के धापा गांव में भी कुदरत ने जमकर कहर बरपाया है. भूस्खलन के चलते ये गांव पूरी तरह खतरे की जद में आ गया है. आलम ये है कि गांव के 47 परिवारों ने अपने मकान छोड़ दिए हैं और जंगल में टेंट लगाकर रहने को मजबूर हैं. वहीं, कुछ परिवारों ने गुफा में शरण ली है. आपदा प्रभावितों ने सरकार से विस्थापन की गुहार लगाई है.

pithoragarh disaster
टेंट में रहने को मजबूर ग्रामीण.

मुनस्यारी के धापा गांव में आसमानी आफत के डर से 47 परिवारों ने अपना मकान छोड़ दिया है. ये परिवार जंगलों और गुफाओं में प्लास्टिक के टेंट लगाकर रहने को मजबूर हैं. धापा गांव में लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण गांव के सभी 120 परिवारों की रातों की नींद उड़ गई है.

pithoragarh disaster
आपदा के डर से ग्रामीण ने अस्थाई टेंट का सहारा लिया.
आपदा के डर से धापा गांव में 47 परिवारों ने छोड़े मकान.

धापा गांव में हालात का जायजा लेने पहुंचे स्थानीय विधायक हरीश धामी ने धापा गांव के सभी परिवारों को विस्थापित करने की मांग की है. हरीश धामी का कहना है कि सरकार इन परिवारों को तराई में विस्थापन नहीं कर सकती तो इन्हें मकान बनाने और जमीन खरीदने के लिए पर्याप्त मुआवजा राशि दें.

pithoragarh disaster
आपदा से मकान जमींदोज.
pithoragarh disaster
धापा गांव में आपदा.

ये भी पढ़ेंः मंत्री ने किया आपदाग्रस्त टांगा गांव का दौरा, पुनर्वास के लिए DM को दिए निर्देश

बता दें कि, बीते 19 जुलाई की रात बादल फटने से बंगापानी तहसील के टांगा और गैला गांव के साथ ही धापा गांव में भी भारी तबाही मची थी, जिसमें गैला गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से एक परिवार के 3 लोग जिंदा दफन हो गए. जबकि, टांगा में बादल फटने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

pithoragarh disaster
धापा गांव में आपदा से क्षतिग्रस्त भवन.
pithoragarh disaster
धापा गांव से सुरक्षित स्थान की ओर जाते ग्रामीण.

गनीमत ये रही कि धापा गांव में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यहां 3 मकान जमींदोज हो गए थे. जबकि, कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं.

पिथौरागढ़: मुनस्यारी के धापा गांव में भी कुदरत ने जमकर कहर बरपाया है. भूस्खलन के चलते ये गांव पूरी तरह खतरे की जद में आ गया है. आलम ये है कि गांव के 47 परिवारों ने अपने मकान छोड़ दिए हैं और जंगल में टेंट लगाकर रहने को मजबूर हैं. वहीं, कुछ परिवारों ने गुफा में शरण ली है. आपदा प्रभावितों ने सरकार से विस्थापन की गुहार लगाई है.

pithoragarh disaster
टेंट में रहने को मजबूर ग्रामीण.

मुनस्यारी के धापा गांव में आसमानी आफत के डर से 47 परिवारों ने अपना मकान छोड़ दिया है. ये परिवार जंगलों और गुफाओं में प्लास्टिक के टेंट लगाकर रहने को मजबूर हैं. धापा गांव में लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण गांव के सभी 120 परिवारों की रातों की नींद उड़ गई है.

pithoragarh disaster
आपदा के डर से ग्रामीण ने अस्थाई टेंट का सहारा लिया.
आपदा के डर से धापा गांव में 47 परिवारों ने छोड़े मकान.

धापा गांव में हालात का जायजा लेने पहुंचे स्थानीय विधायक हरीश धामी ने धापा गांव के सभी परिवारों को विस्थापित करने की मांग की है. हरीश धामी का कहना है कि सरकार इन परिवारों को तराई में विस्थापन नहीं कर सकती तो इन्हें मकान बनाने और जमीन खरीदने के लिए पर्याप्त मुआवजा राशि दें.

pithoragarh disaster
आपदा से मकान जमींदोज.
pithoragarh disaster
धापा गांव में आपदा.

ये भी पढ़ेंः मंत्री ने किया आपदाग्रस्त टांगा गांव का दौरा, पुनर्वास के लिए DM को दिए निर्देश

बता दें कि, बीते 19 जुलाई की रात बादल फटने से बंगापानी तहसील के टांगा और गैला गांव के साथ ही धापा गांव में भी भारी तबाही मची थी, जिसमें गैला गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से एक परिवार के 3 लोग जिंदा दफन हो गए. जबकि, टांगा में बादल फटने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

pithoragarh disaster
धापा गांव में आपदा से क्षतिग्रस्त भवन.
pithoragarh disaster
धापा गांव से सुरक्षित स्थान की ओर जाते ग्रामीण.

गनीमत ये रही कि धापा गांव में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यहां 3 मकान जमींदोज हो गए थे. जबकि, कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2020, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.