पिथौरागढ़: उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं. कोरोना से कोई भी वर्ग अछूता नहीं है. वहीं, जिले में कोरोना से बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं. थल तहसील के अलमिया गांव में एक साथ 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें 12 बच्चे भी शामिल हैं. राहत की बात ये है कि बच्चों को ज्यादा दिक्कत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी बच्चों को होम क्वारंटाइन किया हुआ है. साथ ही विभाग की टीम संक्रमित बच्चों पर निगरानी बनाई हुई है.
जनपद में कोरोना महामारी से बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं. थल तहसील के अलमिया गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपलिंग की गई. जिसमें गांव में एक साथ 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसमें 12 बच्चे भी शामिल हैं. सभी बच्चे एसिम्टोमैटिक पाए गए हैं.
पढ़ें:कोरोना संक्रमित या संदिग्ध मरीजों के राहत भरी खबर,स्वास्थ्य विभाग ने तय किये HR सीटी स्कैन के रेट
सीएमओ पिथौरागढ़ डॉ. हरीश पंत ने बताया कि बच्चों में कोरोना महामारी के लक्षण बाहर से दिखाई नहीं दे रहे है. सभी बच्चों को होम क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही सीएमओ ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को बेहतर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर कोरोना संक्रमितों को पिथौरागढ़ मुख्यालय में बेहतर इलाज दिया जाएगा. बता दें कि, शुक्रवार को जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में कुल 649 एक्टिव केस मिले. 44 कोरोना पॉजिटिव लोगों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया. जिले में वर्तमान तक कुल 141 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.