ETV Bharat / state

उत्तराखंड में OMICRON के 3 नए मरीज, संख्या बढ़कर हुई चार, 20 कोरोना पॉजिटिव भी मिले

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 6:43 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 7:38 PM IST

उत्तराखंड में कोरोना केसों में उछाल देखने को मिल रहा है. सोमवार को प्रदेश में 3 नए ओमीक्रोन संक्रमित एवं 20 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में प्रदेश में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

covid tracker
कोविड ट्रैकर

देहरादून: उत्तराखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट की दस्तक हो चुकी है. सोमवार (27 दिसंबर) को ओमीक्रोन के 3 नए संक्रमित मिले हैं, इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रोन पॉजिटिव मरीजों (Omicron patients in Uttarakhand) की कुल संख्या 4 हो गयी है. वहीं, कोरोना के केसों में भी बढ़ोत्तरी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजपुर रोड देहरादून में दो मरीज ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए हैं. दोनों मरीज दुबई से लौटे थे. वहीं, हरिद्वार में एक शख्स भी ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया है. पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया गया है.

बढ़ते ओमीक्रोन केस: स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि, राजपुर रोड, देहरादून निवासी एक महिला (65 वर्ष) और एक पुरुष (74 वर्ष) में ओमिक्रोन वेरिएंट के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. ये दोनों मरीज दुबई से लौटे परिवार के संपर्क में आए थे. वहीं, हरिद्वार में भी एक युवक (28 वर्ष) की रिपोर्ट ओमीक्रोन पॉजिटिव आई है. ये युवक यमन से भारत लौटा था. इससे पहले 11 दिसंबर को लंदन से देहरादून आई अंतरराष्ट्रीय महिला यात्री (34 वर्षीय) की कोविड रिपोर्ट ओमिक्रोन निगेटिव पाई गयी है.

देहरादून में मिला था पहला केस: उत्तराखंड में ओमीक्रोन का सबसे पहला मामला देहरादून से सामने आया था. कांवली रोड निवासी 23 साल की युवती में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई थी. युवती बीती 8 दिसंबर को स्कॉटलैंड से दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंची थी. इस दौरान एयरपोर्ट पर युवती का कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसमें युवती की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

युवती 8 दिसंबर की शाम को ही कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंच गई थी. सीएमओ कार्यालय के आईडीएसपी यूनिट के अनुरोध पर 11 दिसंबर को युवती से अपना सैंपल जांच के लिए एसआरएल लैब के कर्मचारियों को घर बुलाकर दिया. युवती का सैंपल 12 दिसंबर को पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद युवती को घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है.

कोरोना का आंकड़ा: वहीं, 27 दिसंबर यानी सोमवार को कोरोना के 20 नए मरीज (uttarakhand corona case) मिले हैं. जबकि, 18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 213 पहुंच गई है.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,779 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,973 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.99% है. उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,416 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में 27 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू, रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा प्रभावी

आज का आंकड़ा: सोमवार को देहरादून में 12, चंपावत में 1, नैनीताल में 2, उधमसिंह नगर में 5 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि, पिछले 24 घंटे में अन्य जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है.

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश: राज्य में ओमीक्रोन और कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने सभी जनपदों के सीएमओ को ओमीक्रोन से बचाव एवं नियत्रंण को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं. निर्देशों में कहा गया है कि-

  • सभी चिकित्सा इकाइयों पर इनफ्लूूएंजा और सांस के गंभीर संक्रमण ग्रसित मरीजों की सघन निगरानी की जाए और इस प्रकार के समस्त मरीजों का कोविड-19 टेस्ट भी कराया जाए. पहले से ही अन्य रोगों से पीड़ित संवेदनशील मरीजों को भी कोविड-19 जांच की परिधि में रखा जाए और पॉजिटिव पाये जाने पर उन्हे होम आइसोलेशन या चिकित्सा इकाउयों पर उपचार की स्थिति अनुसार रखा जाए.
  • होम आइसोलेशन मरीजों पर कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी रखी जाए और उनके घर पर जाकर भी देखा जाए. सभी कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगों की सघन ट्रेसिंग की जाए और औसतन संपर्क में आये हुए 20 व्यक्तियों की आईसीएमआर गाइडलाइन के अनुसार कोविड जांच की जाए.
  • कुल कोविड जांच के रेशियो में RTPCR टेस्ट अधिक कराए जाएं.
  • सभी पोजिटिव सैंपल बिना किसी देरी के जिनोम सिक्वेसिंग के लिए दून मेडिकल कॉलेज की लैब भेजे जाएं.
  • आमजन द्वारा मास्क लगाए जाना सुनिश्चित कराया जाए.
  • कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन किए जाने के बारे में समुदाय की सहभागिता को लेकर व्यापक जागरूकता उत्पन्न की जाएं.
  • शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन को कराए जाने के सभी संभव प्रयास अमल में लाए जाएं और इसे अभियान के तौर पर चला कर 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण किया जाए.
  • जिला अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड, ICU बेड व रेफरल के लिए एम्बुलेंस/कोविड वाहनों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए.
  • इसके अतिरिक्त चिकित्सालयों में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का संचालन पूर्ण रखा जाए.
  • जिला स्तर पर एक टीम गठित कर ली जाए जिसमें प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल करते हुए होम आइसोलेशन, क्वारंटाइन एवं कनटेनमेंट जैसी गतिविधियों को प्रभावी तौर पर अमल में लाया जाए.
  • सभी जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम को संचालित करने व कंट्रोल रूम में प्रशिक्षित कार्मिकों और टेलीफोन आदि की व्यवस्थाएं दुरस्त करते हुए कंट्रोल रूम नंबर को व्यापक स्तर पर प्रसारित किया जाए.

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में सोमवार को 51845 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 23,57,573 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 18+ वालों की बात करें तो कुल 35,50,170 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं.

टकाड़ी गांव कंटेनमेंट जोन घोषित: पिथौरागढ़ के जिला मुख्यालय से सटे टकाड़ी इलाके को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बना दिया है. असल में इस इलाके में बीते दिनों 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. तीनों कोरोना पॉजिटिव खटीमा से अपने घर लौटे थे. लंबे समय बाद पिथौरागढ़ में किसी इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील करना पड़ा है. बता दें कि जिले में फिलहाल कोरोना के 19 एक्टिव केस हैं.

पढ़ें- Omicron and five State Assembly Poll : स्वास्थ्य मंत्रालय ने EC को सौंपी रिपोर्ट, दिशानिर्देश जारी होंगे

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग ने जिला मुख्यालय से सटे टकाड़ी इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों खटीमा से 3 लोग अपने घर लौटे थे, जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. साथ ही ग्रामीणों का कोविड टेस्ट भी किया जा रहा है.

पिथौरागढ़ के सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कोरोना के लक्षण पाए जाने पर तुरंत जांच करवाने की अपील की है.

देहरादून: उत्तराखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट की दस्तक हो चुकी है. सोमवार (27 दिसंबर) को ओमीक्रोन के 3 नए संक्रमित मिले हैं, इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रोन पॉजिटिव मरीजों (Omicron patients in Uttarakhand) की कुल संख्या 4 हो गयी है. वहीं, कोरोना के केसों में भी बढ़ोत्तरी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजपुर रोड देहरादून में दो मरीज ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए हैं. दोनों मरीज दुबई से लौटे थे. वहीं, हरिद्वार में एक शख्स भी ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया है. पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया गया है.

बढ़ते ओमीक्रोन केस: स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि, राजपुर रोड, देहरादून निवासी एक महिला (65 वर्ष) और एक पुरुष (74 वर्ष) में ओमिक्रोन वेरिएंट के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. ये दोनों मरीज दुबई से लौटे परिवार के संपर्क में आए थे. वहीं, हरिद्वार में भी एक युवक (28 वर्ष) की रिपोर्ट ओमीक्रोन पॉजिटिव आई है. ये युवक यमन से भारत लौटा था. इससे पहले 11 दिसंबर को लंदन से देहरादून आई अंतरराष्ट्रीय महिला यात्री (34 वर्षीय) की कोविड रिपोर्ट ओमिक्रोन निगेटिव पाई गयी है.

देहरादून में मिला था पहला केस: उत्तराखंड में ओमीक्रोन का सबसे पहला मामला देहरादून से सामने आया था. कांवली रोड निवासी 23 साल की युवती में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई थी. युवती बीती 8 दिसंबर को स्कॉटलैंड से दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंची थी. इस दौरान एयरपोर्ट पर युवती का कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसमें युवती की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

युवती 8 दिसंबर की शाम को ही कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंच गई थी. सीएमओ कार्यालय के आईडीएसपी यूनिट के अनुरोध पर 11 दिसंबर को युवती से अपना सैंपल जांच के लिए एसआरएल लैब के कर्मचारियों को घर बुलाकर दिया. युवती का सैंपल 12 दिसंबर को पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद युवती को घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है.

कोरोना का आंकड़ा: वहीं, 27 दिसंबर यानी सोमवार को कोरोना के 20 नए मरीज (uttarakhand corona case) मिले हैं. जबकि, 18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 213 पहुंच गई है.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,779 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,973 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.99% है. उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,416 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में 27 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू, रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा प्रभावी

आज का आंकड़ा: सोमवार को देहरादून में 12, चंपावत में 1, नैनीताल में 2, उधमसिंह नगर में 5 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि, पिछले 24 घंटे में अन्य जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है.

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश: राज्य में ओमीक्रोन और कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने सभी जनपदों के सीएमओ को ओमीक्रोन से बचाव एवं नियत्रंण को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं. निर्देशों में कहा गया है कि-

  • सभी चिकित्सा इकाइयों पर इनफ्लूूएंजा और सांस के गंभीर संक्रमण ग्रसित मरीजों की सघन निगरानी की जाए और इस प्रकार के समस्त मरीजों का कोविड-19 टेस्ट भी कराया जाए. पहले से ही अन्य रोगों से पीड़ित संवेदनशील मरीजों को भी कोविड-19 जांच की परिधि में रखा जाए और पॉजिटिव पाये जाने पर उन्हे होम आइसोलेशन या चिकित्सा इकाउयों पर उपचार की स्थिति अनुसार रखा जाए.
  • होम आइसोलेशन मरीजों पर कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी रखी जाए और उनके घर पर जाकर भी देखा जाए. सभी कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगों की सघन ट्रेसिंग की जाए और औसतन संपर्क में आये हुए 20 व्यक्तियों की आईसीएमआर गाइडलाइन के अनुसार कोविड जांच की जाए.
  • कुल कोविड जांच के रेशियो में RTPCR टेस्ट अधिक कराए जाएं.
  • सभी पोजिटिव सैंपल बिना किसी देरी के जिनोम सिक्वेसिंग के लिए दून मेडिकल कॉलेज की लैब भेजे जाएं.
  • आमजन द्वारा मास्क लगाए जाना सुनिश्चित कराया जाए.
  • कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन किए जाने के बारे में समुदाय की सहभागिता को लेकर व्यापक जागरूकता उत्पन्न की जाएं.
  • शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन को कराए जाने के सभी संभव प्रयास अमल में लाए जाएं और इसे अभियान के तौर पर चला कर 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण किया जाए.
  • जिला अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड, ICU बेड व रेफरल के लिए एम्बुलेंस/कोविड वाहनों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए.
  • इसके अतिरिक्त चिकित्सालयों में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का संचालन पूर्ण रखा जाए.
  • जिला स्तर पर एक टीम गठित कर ली जाए जिसमें प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल करते हुए होम आइसोलेशन, क्वारंटाइन एवं कनटेनमेंट जैसी गतिविधियों को प्रभावी तौर पर अमल में लाया जाए.
  • सभी जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम को संचालित करने व कंट्रोल रूम में प्रशिक्षित कार्मिकों और टेलीफोन आदि की व्यवस्थाएं दुरस्त करते हुए कंट्रोल रूम नंबर को व्यापक स्तर पर प्रसारित किया जाए.

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में सोमवार को 51845 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 23,57,573 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 18+ वालों की बात करें तो कुल 35,50,170 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं.

टकाड़ी गांव कंटेनमेंट जोन घोषित: पिथौरागढ़ के जिला मुख्यालय से सटे टकाड़ी इलाके को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बना दिया है. असल में इस इलाके में बीते दिनों 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. तीनों कोरोना पॉजिटिव खटीमा से अपने घर लौटे थे. लंबे समय बाद पिथौरागढ़ में किसी इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील करना पड़ा है. बता दें कि जिले में फिलहाल कोरोना के 19 एक्टिव केस हैं.

पढ़ें- Omicron and five State Assembly Poll : स्वास्थ्य मंत्रालय ने EC को सौंपी रिपोर्ट, दिशानिर्देश जारी होंगे

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग ने जिला मुख्यालय से सटे टकाड़ी इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों खटीमा से 3 लोग अपने घर लौटे थे, जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. साथ ही ग्रामीणों का कोविड टेस्ट भी किया जा रहा है.

पिथौरागढ़ के सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कोरोना के लक्षण पाए जाने पर तुरंत जांच करवाने की अपील की है.

Last Updated : Dec 27, 2021, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.