ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए 28 लोग, किया गया संस्थागत क्वारंटाइन - क्वारंटाइन

कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए 28 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. जबकि, प्रशासन ने होम और संस्थागत क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

बेरीनाग न्यूज
बेरीनाग प्रशासन
author img

By

Published : May 24, 2020, 10:53 PM IST

बेरीनाग: चैड़मन्या क्षेत्र के एक गांव में एक कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद प्रशासन ने युवक के संपर्क में आए 28 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया है. सभी को चौकोड़ी स्थित पर्यटक आवास गृह में क्वारंटाइन किया गया है. जिसमें युवक के दो बच्चे और परिवार की 4 महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं, मामले में एसडीएम बीएस फोनिया ने बताया कि युवक की ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है.

नायब तहसीलदार पंकज चंदोला के नेतृत्व में राजस्व उप निरीक्षकों की टीम लगातार युवक के संपर्क में आने वालों से पूछताछ करने के साथ ही उन्हें क्वारंटाइन कर रही है. ऐसे में कोई जानकारी छिपाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जबकि, होम और संस्थागत क्वारंटाइन में रहने वाले लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस, महाराष्ट्र-दिल्ली से आने वाले प्रवासी सबसे अधिक संक्रमित

एसडीएम बीएस फोनिया ने सभी लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और बाहर से आ रहे प्रवासियों से गांव लौटने पर सूचना ग्राम प्रधान और स्थानीय प्रशासन को देने की अपील की है. सूचना नहीं देने और गुपचुप तरीके से घरों में जाने वाले प्रवासियों और उनके परिजनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

जिले में नव नियुक्त एसडीएम बीएस फोनिया ने रविवार को थल, पांखू, कोटमन्या, चौकोड़ी, बेरीनाग, राईआगर क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया और प्रवासियों का हाल चाल जाना. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. वहीं, उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन का समय अवधि पूरी होने के बाद जो स्वरोजगार करना चाहते हैं, वह अपना आवदेन दे सकते हैं.

बेरीनाग: चैड़मन्या क्षेत्र के एक गांव में एक कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद प्रशासन ने युवक के संपर्क में आए 28 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया है. सभी को चौकोड़ी स्थित पर्यटक आवास गृह में क्वारंटाइन किया गया है. जिसमें युवक के दो बच्चे और परिवार की 4 महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं, मामले में एसडीएम बीएस फोनिया ने बताया कि युवक की ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है.

नायब तहसीलदार पंकज चंदोला के नेतृत्व में राजस्व उप निरीक्षकों की टीम लगातार युवक के संपर्क में आने वालों से पूछताछ करने के साथ ही उन्हें क्वारंटाइन कर रही है. ऐसे में कोई जानकारी छिपाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जबकि, होम और संस्थागत क्वारंटाइन में रहने वाले लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस, महाराष्ट्र-दिल्ली से आने वाले प्रवासी सबसे अधिक संक्रमित

एसडीएम बीएस फोनिया ने सभी लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और बाहर से आ रहे प्रवासियों से गांव लौटने पर सूचना ग्राम प्रधान और स्थानीय प्रशासन को देने की अपील की है. सूचना नहीं देने और गुपचुप तरीके से घरों में जाने वाले प्रवासियों और उनके परिजनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

जिले में नव नियुक्त एसडीएम बीएस फोनिया ने रविवार को थल, पांखू, कोटमन्या, चौकोड़ी, बेरीनाग, राईआगर क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया और प्रवासियों का हाल चाल जाना. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. वहीं, उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन का समय अवधि पूरी होने के बाद जो स्वरोजगार करना चाहते हैं, वह अपना आवदेन दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.