बेरीनाग: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. बेरीनाग तहसील के गंगोलीहाट क्षेत्र में बीते तीन दिनों कोरोना के 50 मामले सामने आए हैं. शनिवार को 10 स्कूली बच्चों सहित 23 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
गंगोलीहाट स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पवन कार्की के मुताबिक, शनिवार को 70 सैंपल की रिपोर्ट आई है. जिसमें से 23 लोग पॉजिटिव आए हैं. इन 23 में 10 राजकीय इंटर कॉलेज सिनलेख के छात्र और शिक्षक हैं. 11 लोग गंगोलीहाट नगर पंचायत क्षेत्र के और दो लोग पव्वधार क्षेत्र के हैं. कोरोना पॉजिटिव लोगों में कुछ को कोरोना केयर सेंटर भेजा गया है जबकि, कुछ लोगों को होम आइसोलेट किया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोनाः शनिवार को मिले 728 नए केस, 10 लोगों की मौत
देहरादून शहर में रविवार को साप्ताहिक बंदी
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने सख्ती बरती हुई है. रविवार को नियम के तहत देहरादून शहर में साप्ताहिक बंदी रहेगी. यदि कोई व्यापारी ने सप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पौड़ी: कोरोना टीकाकरण डाटा हो रहा तैयार
कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से डाटा तैयार किया जा रहा है. पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स का डाटा तैयार हो गया है. जिसमें 6144 हेल्थ केयर वर्कर्स है. वहीं, दूसरे चरण में अब बुजुर्ग लोगों और गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों का डाटा तैयार किया जायेगा. एसीएमओ पौड़ी जेएस तालियान की ओर से बताया गया है कि शासन से मिले निर्देशों के तहत पहले चरण में का डाटा तैयार कर लिया गया है और अब दूसरे चरण में बुजुर्ग और गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों का डाटा तैयार किया जाएगा. जिसके लिए जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से बैठक भी आयोजित की जाएगी.