पिथौरागढ़: जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य मे तेजी लाई जा रही है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि अब तक धारचूला, बंगापानी और मुनस्यारी के कुल 9 राहत शिविरों में 1155 लोगों को रखा गया है. जिनके खाने-पीने सहित सभी जरूरी चीजों का प्रबंध प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.
जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि आपदा में अपने घरों को खो चुके 51 परिवारों को त्वरित राहत राशि भी बांटी जा चुकी हैं. आसमानी आफत में अपना सबकुछ गंवा चुके आपदा प्रभावित सरकारी राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. इन राहत शिविरों में सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं.
ये भी पढ़े: रामनगर: धनगढ़ी नाले में तिनके की तरह बही कार, सवार सुरक्षित
धारचूला, मुनस्यारी और बंगापानी तहसील में बने कुल 9 राहत शिविरों में 1155 आपदा प्रभावितों को रखा गया है. आपदा प्रभावितों को अब तक कुल 2 करोड़ 26 लाख से अधिक की राहत राशि बांटी गयी है. जिलाधिकारी का कहना है कि आपदा प्रभावितों के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. साथ ही मानकों के अनुरूप आपदा राहत राशि भी बांटी जा रही है.
गौरतलब है कि आसमानी आफत के चलते जिले में अब तक कुल 24 जिंदगियां काल के गाल में समा गई हैं, जिनमें से 18 मृतकों के परिवारों को प्रशासन ने 72 लाख रुपये मुआवजा राशि दी है.