श्रीनगर: प्रदेश में इन दिनों UKSSSC पेपरों में हुई धांधली(UKSSSC papers rigged) को लेकर युवा सड़कों पर हैं. बेरोजगार युवाओं से लेकर कांग्रेस पूरे मामलों को लेकर लगातार सरकार को घेर रहे हैं. मामले में सभी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. आज श्रीनगर में युवा बेरोजगार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बॉबी पंवार ने गोला बाजार में जनसभा कर बेरोजगार युवाओं से लेकर अभिभावकों से प्रदेश भर में आंदोलन करने की अपील की.
श्रीनगर में युवा बेरोजगार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बॉबी पंवार को केन्द्रीय गढ़वाल विवि के आईसा, जय हो ,यूकेडी जैसे संगठनों का समर्थन मिला. इस दौरान बॉबी पंवार ने कहा सरकार अधिकारियों और बड़े नेताओं को बचाने के लिए सीबीआई जांच से बच रही है. उन्होंने कहा अगर पूरे मामले में सीबीआई जांच नहीं कि जाती तो युवाओं के समर्थन से पूरे प्रदेश भर में उतराखंड आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.
पढे़ं- एक करोड़ की मोबाइल चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार, बिहार के घोड़ासहन गैंग से जुड़े हैं तार
बॉबी पंवार ने कहा आज जिस तरह श्रीनगर में समस्त संगठनों की सामूहिक बैठक बुलाकर आंदोलन की रूप रेखा बनाई है उसके पहले चरण में गढ़वाल के समस्त जनपदों ओर नगरों में इसी तरह युवाओं को एकत्र कर बड़ी जनसभाओं के जरिये बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.
उन्होंने कहा ये आंदोलन गैर राजनीतिक होगा. बॉबी ने पूर्व मुख्य्मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के 'जनता को खुद जागकर हनुमान बनना पड़ेगा' वाले बयान पर भी चुटकी ली. बॉबी पंवार ने कहा जब त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुख्य्मंत्री थे तो पेपर लीक करवाने वाली कंपनी को उन्हीं ने परीक्षाएं को करवाने के टेंडर दिया था, जबकि कम्पनी तमाम राज्यों में बैन थी.