कोटद्वारः कोतवाली क्षेत्र के जंगल में एक युवक की पेड़ से लटकी लाश मिली है. युवक की उम्र 20 साल बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढे़ंः
वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप नेगी के मुताबिक मंगलवार को स्नेह के जंगल सिद्धबली मंदिर परिसर से लगे धौड़ के पेड़ से नायलॉन की रस्सी से लटके एक 20 वर्षीय युवक की लाश मिली. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त की जा रही है. आसपास के थानों को युवक की तस्वीर भेज दी गई है. जल्द ही युवक की शिनाख्त कर ली जाएगी.