श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के न्यूमणि चौरास में विद्युत विभाग की लापरवाही से एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक विद्युत विभाग के ठेकेदार के साथ काम करता था और बिजली लाइन ठीक करते हुए करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि युवक बिजली के खंभे पर चढ़ा, उस समय विभाग से लाइन में शटडाउन भी नहीं लिया. जिसके कारण करंट लगने से उसकी मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा भी काटा और उचित मुआवजे की मांग की.
वहीं, घटना के बाद से मृतक के परिजनों में गुस्सा है. परिजनों ने मौके पर पहुंच कर जमकर हंगामा मचाया और तब तक शव नहीं ले गए, जब तक विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. वहीं, इस मामले में विद्युत विभाग की लापरवाही भी देखने को मिली. युवक को बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के ही बिजली के खंभे पर भी चढ़ा दिया गया था. अगर सुरक्षा उपकरण होते तो शायद युवक की जान बच सकती थी. वहीं, पुलिस ने पंचनामे में मृतक युवक की उम्र 17 वर्ष लिखी गई, जिससे ये पता लगता है कि युवक अभी नाबालिग था और उससे श्रम कानूनों के उलट मजदूरी करवाई जा रही थी.
ये भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया ने हरिद्वार से की गढ़वाल दौरे की शुरुआत, मां गंगा से मांगा जीत का आशीर्वाद
वहीं, इस मामले में विद्युत विभाग के कीर्तिनगर एसडीओ अनिल सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी. अगर किसी की लापरवाही होगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस भी अपने स्तर से जांच में जुट गई है.