ETV Bharat / state

पौड़ी सत्याखाल में युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - आत्महत्या

पौड़ी ब्लॉक के सत्याखाल के बहेली गांव निवासी 20 साल के युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक एक प्रोविजन स्टोर चलाता है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Pauri
पौड़ी
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 8:59 AM IST

पौड़ी: पौड़ी ब्लॉक के अंतर्गत 20 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. मामला शनिवार देर रात का बताया जा रहा है.

पौड़ी ब्लॉक के सत्याखाल के बहेली गांव निवासी 20 वर्षीय दीपक मैनवाल पुत्र वीर मैनवाल ने शनिवार रात को जहरीला पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि युवक की सत्याखाल कस्बे में प्रोविजन स्टोर की दुकान चलाता था. शनिवार को भी रोजाना की तरह दीपक मैनवाल दुकान बंद करके घर पहुंचा. इसके बाद शनिवार देर रात दीपक ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.

परिजनों को जैसे ही पता चला तो परिजन और स्थानीय लोग दीपक मैनवाल (Deepak Mainwal) को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की जांच की जाएगी.
पढ़ें- लंबगांव पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 946 ग्राम चरस बरामद

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं: पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस परिजनों से आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. वहीं, घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल बना हुआ है.

पौड़ी: पौड़ी ब्लॉक के अंतर्गत 20 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. मामला शनिवार देर रात का बताया जा रहा है.

पौड़ी ब्लॉक के सत्याखाल के बहेली गांव निवासी 20 वर्षीय दीपक मैनवाल पुत्र वीर मैनवाल ने शनिवार रात को जहरीला पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि युवक की सत्याखाल कस्बे में प्रोविजन स्टोर की दुकान चलाता था. शनिवार को भी रोजाना की तरह दीपक मैनवाल दुकान बंद करके घर पहुंचा. इसके बाद शनिवार देर रात दीपक ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.

परिजनों को जैसे ही पता चला तो परिजन और स्थानीय लोग दीपक मैनवाल (Deepak Mainwal) को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की जांच की जाएगी.
पढ़ें- लंबगांव पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 946 ग्राम चरस बरामद

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं: पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस परिजनों से आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. वहीं, घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.