पौड़ी: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर करवाचौथ पर्व पर महिलाओं ने अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर सरकार से उनका हक दिलवाने की मांग की है.
![pauri women mehndi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9424671_thum.jpg)
महिला कर्मचारियों ने करवाचौथ पर्व पर पुरानी पेंशन बहाली के नाम की मेहंदी रचाई. महिला कर्मचारियों का कहना है कि सरकार कर्मचारियों की उपेक्षा कर रही है. असुरक्षित भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा.
![pauri women mehndi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-pau-01-demand-for-government-by-mehndi-uk10017_04112020092135_0411f_1604461895_788.jpg)
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मोर्चे से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक समय-समय पर सरकार के सामने अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. इस बार महिलाओं ने अपनी मांग को मनवाने के लिए अलग तरीका अपनाया है.
![pauri women mehndi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-pau-01-demand-for-government-by-mehndi-uk10017_04112020092135_0411f_1604461895_87.jpg)
महिलाओं ने करवा चौथ पर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर अपने हाथों पर ओपीएस लिखवा कर प्रदेश व केंद्र सरकार से गुहार लगाई है.
![pauri women mehndi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-pau-01-demand-for-government-by-mehndi-uk10017_04112020092135_0411f_1604461895_359.jpg)
ये भी पढ़ेंः करवा चौथ: अखंड सुहाग के लिए महिलाएं रखेंगी निर्जला व्रत
महिलाओं का कहना है कि उनका भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है. इसको देखते हुए वह समय-समय पर सरकार से विभिन्न माध्यमों से मांग कर रहे हैं. इस बार उन्होंने अपने हाथों पर ओपीएस की मेहंदी लगवा कर सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी एकमात्र मांग को जल्द पूरा किया जाए.