ETV Bharat / state

पौड़ी जिला प्रशासन की अनोखी पहल से महिलाओं को मिल रहा है रोजगार - Chief Development Officer Ashish Bhatgai

पौड़ी जिला प्रशासन की अनोखी पहल से आसपास की महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. वर्तमान परिस्थिति में जब लोगों के पास रोजगार की कमी है, प्रशासन की ये पहल लोगों में एक उम्मीद जगा रही है.

महिलाओं को मिल रहा रोजगार
महिलाओं को मिल रहा रोजगार
author img

By

Published : May 22, 2021, 2:55 PM IST

पौड़ी: कोविड संक्रमण महामारी के इस वक़्त में आम जनमानस के समक्ष नौकरी का संकट गहराने लगा है. ऐसे में जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से जनपद के 15 विकास खंडों में लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से मास्क आदि बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. सीडीओ पौड़ी की ओर से बताया गया कि 15 विकास खंडों में महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मास्क बनाने का काम किया जा रहा है.

महिलाओं को मिल रहा है रोजगार

उन्होंने कहा कि महिलाएं मास्क और फेश शील्ड बनाने का काम कर रही हैं. जिला प्रशासन उनके द्वारा बनाए गए सामान को खरीदेगा, जिससे कि वह आर्थिक रूप से मजबूत होंगी और आसपास के लोग भी उनसे जुड़कर रोजगार के क्षेत्र से जुड़ सकेंगे.
पढ़ें: उत्तराखंड की दो फैक्ट्रियों में बनेगी ब्लैक फंगस की दवा, एम्स ऋषिकेश ने भी कसी कमर

पौड़ी के मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई की ओर से बताया गया है कि पौड़ी जनपद में 45 स्वयं सहायता समूह काम कर रहे हैं. इनमें से कुछ समूह मास्क तो कुछ फेश शील्ड और फैंसी मास्क बना रहे हैं. यहां सैनिटाइजर बनाने की भी ट्रेनिंग दी जा रही है. इन प्रयासों से आसपास के लोगों को जोड़ा जाएगा. समूह द्वारा बनाए जा रहे सभी सामानों को जिला प्रशासन खरीदकर विकास खंडों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी भेजेगा. इससे लोगों की आमदनी बढ़ेगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

पौड़ी: कोविड संक्रमण महामारी के इस वक़्त में आम जनमानस के समक्ष नौकरी का संकट गहराने लगा है. ऐसे में जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से जनपद के 15 विकास खंडों में लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से मास्क आदि बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. सीडीओ पौड़ी की ओर से बताया गया कि 15 विकास खंडों में महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मास्क बनाने का काम किया जा रहा है.

महिलाओं को मिल रहा है रोजगार

उन्होंने कहा कि महिलाएं मास्क और फेश शील्ड बनाने का काम कर रही हैं. जिला प्रशासन उनके द्वारा बनाए गए सामान को खरीदेगा, जिससे कि वह आर्थिक रूप से मजबूत होंगी और आसपास के लोग भी उनसे जुड़कर रोजगार के क्षेत्र से जुड़ सकेंगे.
पढ़ें: उत्तराखंड की दो फैक्ट्रियों में बनेगी ब्लैक फंगस की दवा, एम्स ऋषिकेश ने भी कसी कमर

पौड़ी के मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई की ओर से बताया गया है कि पौड़ी जनपद में 45 स्वयं सहायता समूह काम कर रहे हैं. इनमें से कुछ समूह मास्क तो कुछ फेश शील्ड और फैंसी मास्क बना रहे हैं. यहां सैनिटाइजर बनाने की भी ट्रेनिंग दी जा रही है. इन प्रयासों से आसपास के लोगों को जोड़ा जाएगा. समूह द्वारा बनाए जा रहे सभी सामानों को जिला प्रशासन खरीदकर विकास खंडों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी भेजेगा. इससे लोगों की आमदनी बढ़ेगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.