पौड़ी: उत्तराखंड पुलिस की साइबर टीम लगातार ठगों की कमर तोड़ने में लगी हुई है. ऐसे ही एक मामला पौड़ी जिले से सामने आया है. यहां साइबर पुलिस ने ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के 36,977 वापस करवाए है. साइबर ठगी ने लॉटरी के नाम पर महिला से 36977 रुपये ठग लिये थे.
पौड़ी एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते 6 अगस्त को पौड़ी जिले के कोटद्वार के बालासौड़ निवासी सोनम ममगाईं को ठगों ने लॉटरी के नाम पर 36,977 हजार की ठगी कर ली थी. दरअसल, पौड़ी जिले के कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला सोनम ममगाईं के मोबाइल पर फ्रॉड कॉल आयी. कॉल में ठगों ने कहा कि लकी ड्रॉ से लॉटरी निकली है, जिसके लिए ठगों ने उसे 36,977 रूपये जमा करते हुए कुछ ही घंटों में लॉटरी ममगाईं के खाते में ट्रांसफर करने को कहा.
पढ़ें- ठगी के धंधे में बन जाते थे रेलवे के अधिकारी, ठगे 44 लाख, पढ़ें शातिर और उसके जोड़ीदार की कहानी
ममगाईं ने भी कुछ सोचे समझे बिना 36,977 रूपये की रमक ठगों द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दी, लेकिन पैसे जमा कराने के बाद भी जब ममगाईं को लॉटरी की रकम नहीं मिली तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने कोटद्वार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन गेट-वे पर रोक लगाते हुए बैंक और ऑनलाइन गेट-वे के अधिकारियों से वार्ता कर महिला के खाते में पूरी 36977 की राशि वापस लौटवाने में कामयाबी पायी.