श्रीनगर: जमीन को फर्जीवाड़ा कर बेचने से गुस्साए इडवालस्यो पट्टी के गिरगांव, पिपकोटी और क्योराली गांव के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय तक जुलूस निकाला. इस दौरान ग्रामीणों ने उपखनिज का भंडारण कर कृषि भूमि को नुकसान पहुंचने का आरोप लगाते हुए खनन कारोबारियों से जमीन मुक्त कराने की मांग की.
ग्राम पंचायत असनोली व गिरगाव के ग्रामीणों ने यूनिवर्सिटी बाजार में एकत्र होकर तहसील कार्यालय पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि उनकी पैतृक जमीन 23 मई को सिरकोटी में मृतक जगदीश मैठाणी की ज़मीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाकर खननकर्मियों को बेच दी गई.
ये भी पढ़ें : राजकीय संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में 15 साल बाद हुई स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति
उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए गांव के एक व्यक्ति ने मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति का आधार कार्ड बनवाया गया. वहीं, इस मामले में तहसीलदार सुनील राज का कहना था दोषियों के विरुद्ध में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.