पौड़ीः उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना समाप्त हो गई है. साथ ही परिणाम भी घोषित हो गए हैं. लेकिन पौड़ी के विचलीरेवड़ी ग्राम पंचायत में मतगणना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि 361 मत में 12 मत अवैध डाले गए हैं. जिसमें उन्हें केवल 4 मतों की जानकारी दी गई है. वहीं, मामले पर डीएम ने संबंधित आरओ को जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
पौड़ी ब्लॉक के विचलीरेवड़ी के प्रत्याशी मतगणना में हुई गड़बड़ी की शिकायत लेकर पहुंचे. प्रत्याशी मोहन प्रसाद ने कहा कि उन्हें 136 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि जो विजेता हैं, उसे 139 मत प्राप्त हुए हैं. दोनों के बीच मात्र 3 मतों का फासला है. लेकिन, जो मतगणना हुई है, उसमें 12 अवैध मतों में केवल 4 मतों की जानकारी उन्हें दी गई है और उन्हें कोई ब्योरा नहीं दिया गया. जिससे उन्हें कहीं न कहीं गड़बड़ी होने की आशंका है. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि इसकी दोबारा से जांच व मतगणना करवाई जाए.
ये भी पढ़ेंःआखिर इस दीपावली पर क्यों मायूस हैं राजस्थान से आए टेराकोटा कारीगर?
वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत धीराज सिंह ने कहा कि मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हो चुकी है और दोनों के बीच कम मतों का अंतर है. इससे कहीं न कहीं प्रत्याशी इस तरह की बातें सामने ला रहे हैं, फिर भी उन्होंने संबंधित आरओ को निर्देशित कर दिया है कि जो भी शिकायत प्रत्याशी की ओर से दी गई है जल्द उसका समाधान निकाला जाए.