ETV Bharat / state

ग्राम प्रधान पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, अश्लील मैसेज भेजने की भी शिकायत

पौड़ी के पैठाणी (Pauri Paithani Village) के ग्राम प्रधान पर गांव के ही एक ग्रामीण ने अपनी गर्भवती पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. ग्रामीण का आरोप है कि बीते छह माह से प्रधान उसकी पत्नी का उत्पीड़न कर रहा है. साथ ही उसे फोन पर अश्लील मैसेज भेज रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Pauri Paithani
ग्राम प्रधान पर छेड़छाड़ का लगा आरोप
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 11:34 AM IST

पौड़ी: जनपद पौड़ी के दूरस्थ थाना क्षेत्र पैठाणी की एक ग्राम पंचायत (Pauri Paithani Village) के ग्राम प्रधान पर गांव के ही एक ग्रामीण ने अपनी गर्भवती पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं ग्रामीण ने प्रधान पर पत्नी को अश्लील मैसेज भेजने और मारपीट का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में ग्राम प्रधान ने भी थाने में ग्रामीण के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है. ग्राम प्रधान ने आरोपों को निराधार बताया है.

थाना क्षेत्र पैठाणी के खंडतल्ला गांव निवासी व्यक्ति ने बीते दिन ग्राम प्रधान की हरकतों की शिकायत एसएसपी पौड़ी से की. जिसमें पीड़ित ने ग्राम प्रधान पर उनकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप लगाया. ग्रामीण का आरोप है कि बीते छह माह से प्रधान उसकी पत्नी का उत्पीड़न कर रहा है. साथ ही उसे फोन पर अश्लील मैसेज भेज रहा है. ग्रामीण का कहना है कि पुलिस की उपस्थिति में ग्राम प्रधान ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट भी की.

पढ़ें-हल्द्वानी में महिला ने दोस्त पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

जिसके बाद वह बेहोश हो गई. इस पर पुलिस ने पत्नी को पहले पैठाणी अस्पताल में भर्ती कराया, वहां से पहले सीएचसी पाबौ व अब जिला चिकित्सालय पौड़ी रेफर किया गया. वहीं ग्राम प्रधान ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है. प्रधान ने कहा है कि धमकाए जाने की शिकायत उन्होंने पुलिस से की है. एसएसपी के निर्देशों के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना पैठाणी में बुलाया. थाना पैठाणी पुलिस ने थाने में किसी तरह की मारपीट होने से इंकार किया है. पुलिस ने कहा कि गर्भवती महिला को बुलाया ही नहीं गया था.

पौड़ी के एसएसपी यशवंत सिंह चौहान (Pauri SSP Yashwant Singh Chauhan) ने कहा कि प्रथम दृष्टया में यह मामला सोशल मीडिया की फेक आईडी का है. पुलिस दोनों प्रार्थना पत्रों की जांच कर रही है. इसके बाद ही कोई कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है. वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद व शिकायतों की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पौड़ी: जनपद पौड़ी के दूरस्थ थाना क्षेत्र पैठाणी की एक ग्राम पंचायत (Pauri Paithani Village) के ग्राम प्रधान पर गांव के ही एक ग्रामीण ने अपनी गर्भवती पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं ग्रामीण ने प्रधान पर पत्नी को अश्लील मैसेज भेजने और मारपीट का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में ग्राम प्रधान ने भी थाने में ग्रामीण के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है. ग्राम प्रधान ने आरोपों को निराधार बताया है.

थाना क्षेत्र पैठाणी के खंडतल्ला गांव निवासी व्यक्ति ने बीते दिन ग्राम प्रधान की हरकतों की शिकायत एसएसपी पौड़ी से की. जिसमें पीड़ित ने ग्राम प्रधान पर उनकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप लगाया. ग्रामीण का आरोप है कि बीते छह माह से प्रधान उसकी पत्नी का उत्पीड़न कर रहा है. साथ ही उसे फोन पर अश्लील मैसेज भेज रहा है. ग्रामीण का कहना है कि पुलिस की उपस्थिति में ग्राम प्रधान ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट भी की.

पढ़ें-हल्द्वानी में महिला ने दोस्त पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

जिसके बाद वह बेहोश हो गई. इस पर पुलिस ने पत्नी को पहले पैठाणी अस्पताल में भर्ती कराया, वहां से पहले सीएचसी पाबौ व अब जिला चिकित्सालय पौड़ी रेफर किया गया. वहीं ग्राम प्रधान ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है. प्रधान ने कहा है कि धमकाए जाने की शिकायत उन्होंने पुलिस से की है. एसएसपी के निर्देशों के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना पैठाणी में बुलाया. थाना पैठाणी पुलिस ने थाने में किसी तरह की मारपीट होने से इंकार किया है. पुलिस ने कहा कि गर्भवती महिला को बुलाया ही नहीं गया था.

पौड़ी के एसएसपी यशवंत सिंह चौहान (Pauri SSP Yashwant Singh Chauhan) ने कहा कि प्रथम दृष्टया में यह मामला सोशल मीडिया की फेक आईडी का है. पुलिस दोनों प्रार्थना पत्रों की जांच कर रही है. इसके बाद ही कोई कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है. वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद व शिकायतों की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.