श्रीनगर: सोशल मीडिया पर आज सुबह से टिहरी के बागवान के पास हुई वाहन दुर्घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद लोग देवप्रयाग और कीर्तिनगर पुलिस को फोन करके दुर्घटना की जानकारी लेते रहे. वहीं, देवप्रयाग थाना पुलिस का कहना है कि आज इस तरह की कोई घटना नहीं है. जो सड़क दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. वह दुर्घटना पहले की है.
बता दें कि 8 अप्रैल को टिहरी में बागवान के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया था. जिसमें हरियाणा निवासी कृष्ण वीर की मौत हो गई थी. वहीं, आज किसी व्यक्ति ने इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद इस पोस्ट को कई लोगों ने आज की घटना मानकर शेयर भी किया.
पढ़ें- कभी भी डोल सकती है उत्तराखंड की धरती, वैज्ञानिकों ने बताई वजह
वहीं, इस मामले में देवप्रयाग के सब इंस्पेक्टर विजय थपलियाल ने बताया कि आज इस तरह की कोई दुर्घटना क्षेत्र में घटित नहीं हुई है. जिस सोशल मीडिया अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है, उसकी जांच करवा रहे हैं. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.