पौड़ी गढ़वाल: प्रदेश सरकार की ओर से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए तमाम दावे किए जा रहे हैं. लेकिन यह दावे धरातल पर नहीं दिख रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ को पीपीपी मोड (Public Private Partnership Mode) पर दिया गया था. मगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदहाल हैं. स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन मोबाइल लाइट के सहारे किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. स्वास्थ्य केंद्र में बिजली और जनरेटर उपलब्ध नहीं होने के कारण स्वास्थ्य कर्मचारी मोबाइल लाइट के सहारे वैक्सीनेशन कर रहे हैं.
पढ़ें-फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट से स्वास्थ्य विभाग में खलबली, सामने आ चुके हैं कई मामले
अस्पताल प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में इनवर्टर की सुविधा उपलब्ध है. मगर देर रात बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण इनवर्टर को चार्ज नहीं किया जा सकता. इससे वैक्सीनेशन में दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर लगाए जाने के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है.