ETV Bharat / state

स्वास्थ्य सचिव ने किया कोटद्वार बेस हॉस्पिटल का निरीक्षण, स्टाफ का 'ज्ञान' देख आया गुस्सा, लगाई क्लास - R Rajesh Kumar reached Kotdwar

Health Secretary inspected प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मरीजों को लेकर आज स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार कोटद्वार राजकीय बेस अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने डेंगू नियंत्रण व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसी बीच वह महिला डॉक्टर समेत आशा वर्कर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नजर आए. Kotdwar news

Health Secretary inspected
Health Secretary inspected
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 5:30 PM IST

स्वास्थ्य सचिव ने किया कोटद्वार बेस हॉस्पिटल का निरीक्षण

कोटद्वार: प्रदेश में डेंगू अपना जमकर कहर बरपा रहा है. जिससे पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में कोहराम मचा हुआ है. ऐसे में उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार चंद्रमोहन सिंह नेगी राजकीय बेस अस्पताल पहुंचे और डेंगू नियंत्रण व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसी बीच मातृ जननी प्रसव योजना और सरकारी योजनाओं की जानकारी न देने पर महिला डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और आशा वर्कर को स्वास्थ्य सचिव ने फटकार लगाई.

R Rajesh Kumar reached Kotdwar
डेंगू नियंत्रण व्यवस्थाओं का स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने लिया जायजा

स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही करने वाले कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. जनपद में 121 मरीज डेंगू से पीड़ित हैं. साथ ही क्षेत्र में 5 से अधिक डेंगू मरीजों वाला क्षेत्र कम्पोमेंट जोन बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजधानी में 5 से अधिक डेंगू मरीज पाए जाने पर कम्पोनेंट जोन बना दिए गए हैं.

R Rajesh Kumar reached Kotdwar
कोटद्वार राजकीय बेस अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार

कोटद्वार राजकीय बेस चिकित्सालय में 15 मरीज डेंगू के भर्ती हैं. पैथोलॉजी टेस्ट में 36 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. पूरे प्रदेश में डेंगू ने अपने पैर पसार लिए हैं. जिससे अस्पतालों के बाहर जांच कराने के लिए मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की राजधानी बनी डेंगू का हॉटस्पॉट, तेजी से बढ़ रहा है संक्रमित मरीजों का आंकड़ा!

उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कोटद्वार बेस अस्पताल पैथोलॉजी टेस्ट और अलाइजा टेस्ट रिपोर्ट में निगेटिव पर पैथोलॉजी विभाग व जिला मुख्य चिकित्साधिकारी को दोबारा से उचित जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों की संख्या के अनुरूप डॉक्टर नहीं है. आगामी दिनों में चिकित्सालय में सभी पदों पर भर्ती करना अनिवार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: देहरादून में डेंगू का कहर, 29 नए केस आए सामने, अभी तक 13 लोगों की हो चुकी मौत

स्वास्थ्य सचिव ने किया कोटद्वार बेस हॉस्पिटल का निरीक्षण

कोटद्वार: प्रदेश में डेंगू अपना जमकर कहर बरपा रहा है. जिससे पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में कोहराम मचा हुआ है. ऐसे में उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार चंद्रमोहन सिंह नेगी राजकीय बेस अस्पताल पहुंचे और डेंगू नियंत्रण व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसी बीच मातृ जननी प्रसव योजना और सरकारी योजनाओं की जानकारी न देने पर महिला डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और आशा वर्कर को स्वास्थ्य सचिव ने फटकार लगाई.

R Rajesh Kumar reached Kotdwar
डेंगू नियंत्रण व्यवस्थाओं का स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने लिया जायजा

स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही करने वाले कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. जनपद में 121 मरीज डेंगू से पीड़ित हैं. साथ ही क्षेत्र में 5 से अधिक डेंगू मरीजों वाला क्षेत्र कम्पोमेंट जोन बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजधानी में 5 से अधिक डेंगू मरीज पाए जाने पर कम्पोनेंट जोन बना दिए गए हैं.

R Rajesh Kumar reached Kotdwar
कोटद्वार राजकीय बेस अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार

कोटद्वार राजकीय बेस चिकित्सालय में 15 मरीज डेंगू के भर्ती हैं. पैथोलॉजी टेस्ट में 36 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. पूरे प्रदेश में डेंगू ने अपने पैर पसार लिए हैं. जिससे अस्पतालों के बाहर जांच कराने के लिए मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की राजधानी बनी डेंगू का हॉटस्पॉट, तेजी से बढ़ रहा है संक्रमित मरीजों का आंकड़ा!

उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कोटद्वार बेस अस्पताल पैथोलॉजी टेस्ट और अलाइजा टेस्ट रिपोर्ट में निगेटिव पर पैथोलॉजी विभाग व जिला मुख्य चिकित्साधिकारी को दोबारा से उचित जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों की संख्या के अनुरूप डॉक्टर नहीं है. आगामी दिनों में चिकित्सालय में सभी पदों पर भर्ती करना अनिवार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: देहरादून में डेंगू का कहर, 29 नए केस आए सामने, अभी तक 13 लोगों की हो चुकी मौत

Last Updated : Sep 14, 2023, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.