ETV Bharat / state

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार को घेरा, चारधाम सड़क निर्माण को लेकर उठाए सवाल - delay in Chardham road construction

श्रीनगर दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. जहां एक ओर किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार को घेरा तो वहीं, दूसरी ओर राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा.

harda
हरदा ने सरकार को घेरा
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 2:30 PM IST

श्रीनगर: पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने प्रदेश में बन रही चारधाम सड़क योजना से नाखुश हैं. उन्होंने कहा परियोजना में बहुत लेटलतीफी और अनियोजित ढंग से चट्टानों का कटान किया जा रहा है. उनकी सरकार द्वारा सड़क निर्माण के लिए जो कार्य योजना बनाई गई थी, जिसमें पहाड़ी के दूसरी तरफ दीवार लगाने का कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया था. लेकिन अब सरकार पहाड़ी चट्टानों का अनियोजित कटान कर रही है. जो भविष्य के लिए खतरे की घंटी साबित होगा.

हरदा ने सरकार को घेरा

उन्होंने किसानों के समर्थन में कहा कि कांग्रेस किसानों के समर्थन में 15 जनवरी को राजभवन कूच किया जाएगा. किसान अपनी सही मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहें हैं. सरकार किसानों के आंदोलन का दुष्प्रचार कर रही है. उन्होंने राज्य सरकार पर भी बेरोजगार युवाओं को छलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया था.

ये भी पढ़ें: जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 4 शहरों के लिए नई फ्लाइट शुरू, जानें क्या है समय-सारणी

उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि कांग्रेस हाईकमान को रणनीतिक तौर पर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें कार्यकर्ताओ में एक अलग जोश दिखाई पड़ रहा है, जो कांग्रेस को जीत की तरफ आगे बढ़ाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी तरह का कोई गुट नहीं है. सभी लोग एक साथ मिलकर पार्टी की जीत के लिए कार्य कर रहे हैं.

श्रीनगर: पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने प्रदेश में बन रही चारधाम सड़क योजना से नाखुश हैं. उन्होंने कहा परियोजना में बहुत लेटलतीफी और अनियोजित ढंग से चट्टानों का कटान किया जा रहा है. उनकी सरकार द्वारा सड़क निर्माण के लिए जो कार्य योजना बनाई गई थी, जिसमें पहाड़ी के दूसरी तरफ दीवार लगाने का कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया था. लेकिन अब सरकार पहाड़ी चट्टानों का अनियोजित कटान कर रही है. जो भविष्य के लिए खतरे की घंटी साबित होगा.

हरदा ने सरकार को घेरा

उन्होंने किसानों के समर्थन में कहा कि कांग्रेस किसानों के समर्थन में 15 जनवरी को राजभवन कूच किया जाएगा. किसान अपनी सही मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहें हैं. सरकार किसानों के आंदोलन का दुष्प्रचार कर रही है. उन्होंने राज्य सरकार पर भी बेरोजगार युवाओं को छलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया था.

ये भी पढ़ें: जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 4 शहरों के लिए नई फ्लाइट शुरू, जानें क्या है समय-सारणी

उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि कांग्रेस हाईकमान को रणनीतिक तौर पर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें कार्यकर्ताओ में एक अलग जोश दिखाई पड़ रहा है, जो कांग्रेस को जीत की तरफ आगे बढ़ाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी तरह का कोई गुट नहीं है. सभी लोग एक साथ मिलकर पार्टी की जीत के लिए कार्य कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 12, 2021, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.