ETV Bharat / state

उत्तराखंड: लॉकडाउन उल्लंघन में सबसे आगे बीजेपी विधायक, ऐसा रहा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का रिएक्शन - अरविन्द पांडेय का बयान

बीजेपी विधायकों के लॉकडाउन उल्लंघन में नाम सामने आने पर सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने चुप्पी साधी. उन्होंने ये कहकर बात से पल्ला झाड़ दिया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है.

शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री
author img

By

Published : May 25, 2020, 9:39 PM IST

पौड़ी: बीजेपी विधायकों के कभी देहरादून और कभी दिल्ली की दौड़ लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने ज्यादा बोलना मुनासिब नहीं समझा. उन्होंने ये कहकर इस बात से पल्ला झाड़ दिया कि ये मामला उनके संज्ञान में नहीं है. बता दें के इस मामले में कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर हमला बोल रही है.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के श्रीनगर से विधायक रहे बृजमोहन कोटवाल का कुछ दिन पूर्व निधन हुआ था. आज सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने श्रीनगर पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की और बृजमोहन कोटवाल के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. अरविंद पांडेय ने कहा कि भगवान इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को लड़ने के लिए शक्ति प्रदान करे.

पौड़ी पहुंचे शिक्षा मंत्री.

कुछ दिन पूर्व पौड़ी के विधायक मुकेश कोली देहरादून से आने के बाद अपने विधानसभा का भ्रमण कर रहे थे. इस दौरान न ही उन्होंने मास्क पहना था और न ही सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया. यही नहीं, कुछ दिन पहले यमकेश्वर से विधायक रितु खंडूडी भी दिल्ली से आकर अपनी विधानसभा में लोगों से मिलने पहुंच गईं. इसके बाद कांग्रेस के लोगों ने इसका विरोध भी किया.

पढ़े: कोरोना इफेक्ट: बैंक EMI से लेकर क्रेडिट कार्ड और लोन से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर, सिर्फ आपके लिए

कांग्रेसियों का आरोप है कि कायदे से जो व्यक्ति बाहरी जगहों से अपने घर लौट रहा है, उसे 14 दिन क्वारंटाइन में रहना जरूरी है, लेकिन लगता है कि बीजेपी नेताओं पर ये नियम लागू नहीं होते. इस विषय पर पूछे गये सवाल पर अरविंद पांडेय ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है. लेकिन उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टी के लोगों से आग्रह किया कि वह स्वयं इन बातों का ध्यान रखें और जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं, नियमों का पालन करें ताकि कोरोना से प्रदेश और देश को बचाया जा सके.

पौड़ी: बीजेपी विधायकों के कभी देहरादून और कभी दिल्ली की दौड़ लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने ज्यादा बोलना मुनासिब नहीं समझा. उन्होंने ये कहकर इस बात से पल्ला झाड़ दिया कि ये मामला उनके संज्ञान में नहीं है. बता दें के इस मामले में कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर हमला बोल रही है.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के श्रीनगर से विधायक रहे बृजमोहन कोटवाल का कुछ दिन पूर्व निधन हुआ था. आज सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने श्रीनगर पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की और बृजमोहन कोटवाल के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. अरविंद पांडेय ने कहा कि भगवान इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को लड़ने के लिए शक्ति प्रदान करे.

पौड़ी पहुंचे शिक्षा मंत्री.

कुछ दिन पूर्व पौड़ी के विधायक मुकेश कोली देहरादून से आने के बाद अपने विधानसभा का भ्रमण कर रहे थे. इस दौरान न ही उन्होंने मास्क पहना था और न ही सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया. यही नहीं, कुछ दिन पहले यमकेश्वर से विधायक रितु खंडूडी भी दिल्ली से आकर अपनी विधानसभा में लोगों से मिलने पहुंच गईं. इसके बाद कांग्रेस के लोगों ने इसका विरोध भी किया.

पढ़े: कोरोना इफेक्ट: बैंक EMI से लेकर क्रेडिट कार्ड और लोन से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर, सिर्फ आपके लिए

कांग्रेसियों का आरोप है कि कायदे से जो व्यक्ति बाहरी जगहों से अपने घर लौट रहा है, उसे 14 दिन क्वारंटाइन में रहना जरूरी है, लेकिन लगता है कि बीजेपी नेताओं पर ये नियम लागू नहीं होते. इस विषय पर पूछे गये सवाल पर अरविंद पांडेय ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है. लेकिन उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टी के लोगों से आग्रह किया कि वह स्वयं इन बातों का ध्यान रखें और जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं, नियमों का पालन करें ताकि कोरोना से प्रदेश और देश को बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.