पौड़ी: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट गुरुवार को गांधी मैदान पौड़ी में आयोजित शहीद सैनिक सम्मान में पहुंचे. यहां उन्होंने शहीदों सैनिकों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में उत्तराखंड सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे.
शहीद सैनिक सम्मान समारोह के मौके पर पौड़ी जिले के 152 शहीद सैनिकों के गांव से कलश में भरकर लाई गई मिट्टी को देहरादून में बनने जा रहे सैन्य धाम निर्माण के लिये भेजा जायेगा.
शहीद सैनिक सम्मान समारोह में जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि शहीदों की याद में सैन्य धाम का निर्माण करवाया जा रहा है, ये प्रदेश के लिए बड़े गर्व की बात है. शहीदों के गांव से लायी गई मिट्टी से सैन्य धाम का निर्माण करवाया जा रहा है, जो उत्तराखंड और सरकार के लिए गर्व की बात है.
अजय भट्ट ने कहा कि देश का भविष्य जब तक सैनिकों के हाथ में तब तक देश सुरक्षित हाथों में है. उन्होंने ये भी कहा कि जिन शहीदों के गांव सड़क से वंचित रह गये हैं, उनके गांव भी सड़क से जोड़े जाएंगे. इस मौके पर शहीदों सैनिकों के परिवार को शहीदों के नाम के ताम्र पत्र भी दिये गये.