श्रीनगरः अलकनंदा नदी पर बनी श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की झील में लगातार शव मिल रहे हैं. मंगलवार को भी एक शव मिला है. जिसकी सूचना अलकनंदा हाइड्रो प्रोजेक्ट के कर्मचारियों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन झील का जलस्तर बढ़ने से शव को बाहर नहीं निकाल पाई. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम बुलानी पड़ी.
एसडीआरफ की टीम ने शव को झील से बाहर निकालकर पुलिस को सौंपा. कीर्तिनगर कोतवाल रविंद्र यादव की मानें तो मृतक की उम्र करीबन 35 साल के आस-पास है. कीर्तिनगर पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए 75 घंटे तक बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की झील में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
श्रीनगर डैम में लगातार मिल रहे शवः बीते 12 सितंबर को भी श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की झील में एक अज्ञात युवक का शव मिला था. झील में अज्ञात युवक का शव मिलने से जीवीके प्रशासन में हड़कंप मच गया था. जहां जीवीके प्रशासन ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से शव झील से बाहर निकाला था.