ETV Bharat / state

थलीसैंण सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू, पहले दिन 60 महिलाओं ने उठाया सेवा का लाभ - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

शनिवार को श्रीनगर उप जिला अस्पताल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण पहुंचकर रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रचित गर्ग ने 60 गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया. डॉ. रचित गर्ग ने बताया कि थलीसैंण में भी अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो गई है.

Uttarakhand latest news
थलीसैंण सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू
author img

By

Published : May 7, 2022, 9:56 PM IST

श्रीनगर: जिला पौड़ी के दूरस्थ थलीसैंण ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू हो गई है. वहीं, स्वास्थ्य केन्द्र में अल्ट्रासाउंड सेवाएं मिलने से लोगों ने खुशी जाहिर की है. शनिवार को 60 गर्भवती महिलाओं ने यह अल्ट्रासाउंड करवाया. श्रीनगर उप जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रचित गर्ग ने थलीसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community health center thalisain) में पहुंचकर महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया.

बता दें कि थलीसैंण क्षेत्र के लोगों को अल्ट्रासाउंड सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat) के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य सरकार की ओर से पहल की गई है. यहां पर सेवाएं न मिलने से लोगों को बड़ी समस्याएं होती थी.

पढ़ें- उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 17 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 111

वहीं, शनिवार को श्रीनगर उप जिला अस्पताल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण पहुंचकर रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रचित गर्ग ने 60 गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया. डॉ. रचित गर्ग ने बताया कि थलीसैण में भी अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड सेवाएं न होने से अभी तक क्षेत्र के लोगों को श्रीनगर, पौड़ी या अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था.

रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रचित गर्ग ने बताया कि अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकिता रावत ने भी अल्ट्रासाउंड का प्रशिक्षण लिया है. जिसके बाद उनके माध्यम से भी लोगों को इस सेवा का लाभ मिलेगा. साथ ही समय-समय पर वह भी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करने जाएंगे.

श्रीनगर: जिला पौड़ी के दूरस्थ थलीसैंण ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू हो गई है. वहीं, स्वास्थ्य केन्द्र में अल्ट्रासाउंड सेवाएं मिलने से लोगों ने खुशी जाहिर की है. शनिवार को 60 गर्भवती महिलाओं ने यह अल्ट्रासाउंड करवाया. श्रीनगर उप जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रचित गर्ग ने थलीसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community health center thalisain) में पहुंचकर महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया.

बता दें कि थलीसैंण क्षेत्र के लोगों को अल्ट्रासाउंड सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat) के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य सरकार की ओर से पहल की गई है. यहां पर सेवाएं न मिलने से लोगों को बड़ी समस्याएं होती थी.

पढ़ें- उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 17 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 111

वहीं, शनिवार को श्रीनगर उप जिला अस्पताल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण पहुंचकर रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रचित गर्ग ने 60 गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया. डॉ. रचित गर्ग ने बताया कि थलीसैण में भी अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड सेवाएं न होने से अभी तक क्षेत्र के लोगों को श्रीनगर, पौड़ी या अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था.

रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रचित गर्ग ने बताया कि अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकिता रावत ने भी अल्ट्रासाउंड का प्रशिक्षण लिया है. जिसके बाद उनके माध्यम से भी लोगों को इस सेवा का लाभ मिलेगा. साथ ही समय-समय पर वह भी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करने जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.