पौड़ी: जिला चिकित्सालय पौड़ी में विगत दो माह से अल्ट्रासाउंड सुविधा ठप पड़ी है. इससे यहां गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को पौड़ी से 30 किमी दूर श्रीनगर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पूर्व में अल्ट्रासाउंड मशीन जिला चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट के नाम पंजीकृत थी. लेकिन अब जिला चिकित्सालय पीपीपी मोड पर संचालित हो रहा है. अब मशीन का पंजीकरण अस्पताल को पीपीपी मोड पर संचालित कर रहे संस्थान के रेडियोलॉजिस्ट के नाम होना है. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होते ही अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू कर दी जाएगी.
पढ़ें:कोरोना संक्रमित नरेंद्र गिरी की तबीयत बिगड़ी, एम्स ऋषिकेश में भर्ती
वहीं, स्थानीय निवासी राजीव खत्री ने बताया कि जिला अस्पताल पहले से ही दयनीय स्थिति में था. लेकिन पीपीपी मोड में संचालित होने के बाद सुधार का दावा खोखला साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में विगत दो माह से अल्ट्रासाउंड सेवा ठप पड़ी हुई है.