कोटद्वार: उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के जन विरोधी नीतियों को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती में हुई गड़बड़ी में सरकार बड़ी मछलियों को बचाने के लिए छोटी मछलियों पर कार्रवाई कर रही है.
यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग, फॉरेस्ट गार्ड में हुई धांधली को लेकर झंडा चौक में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही कहा कि अगर सरकार अपनी जन विरोधी नीतियों पर शीघ्र विचार नहीं करती तो जल्द ही यूकेडी प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगा.
पढ़ें: अल्मोड़ा में सेना भर्ती शुरू, आठ दिनों तक चलेगी रैली
यूकेडी के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत कहा कि वर्तमान सरकार गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित करे और फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती में हुई धांधली का सीबीआई से जांच कराएं. जांच में जो भी दोषी पाया जाये उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.