श्रीनगर: करीब 9 साल के लंबे इंतजार के बाद एनआईटी उत्तराखंड (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड) के स्थायी कैंपस के निर्माण की तस्वीर साफ हुआ है. उत्तराखंड एनआईटी के दो कैंपसों को शिक्षा मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. इसके अनुसार एनआईटी उत्तराखंड के भविष्य में दो कैंपस होंगे. पहला कैंपस श्रीनगर में होगा और दूसरा कैंपस सुमाड़ी में.
एनआईटी उत्तराखंड के अधिकारियों माने तो सुमाड़ी में 60 एकड़ भूमि पर बन रहे कैंपस में पहले चरण में करीब 1260 बच्चों के रहने और पढ़ाई की व्यवस्था की गई है, जबकि श्रीनगर कैंपस को प्लेसमेंट सेल और वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए विकसित किया जाएगा. इसके निर्माण के लिए टेंडर प्रकिया शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- MoU sign: NIT उत्तराखंड और THDC-IHET के बीच MoU साइन, तकनीकी का होगा हस्थानांतरण
टेंडर प्रकिया को लेकर निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी के नेतृत्व में संस्थान के अधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. बैठक को लेकर प्रोफेसर अवस्थी ने कहा कि यह बैठक संस्थान के श्रीनगर परिसर में चल रहे प्रथम चरण के निर्माण कार्यो की समीक्षा और द्वितीय चरण के निर्माण कार्य के लिए निविदा दस्तावेजों को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित की गयी थी.
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दूसरे चरण के लिए वैचारिक ड्राइंग को पहले ही संस्थान अनुमोदित कर चुकी हैं. अब कार्यदायी संस्था को इसके लिए निविदा दस्तावेजों को अंतिम रूप देना है. उन्होंने निर्माण कार्य के द्वितीय चरण पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि इसके अंतर्गत संस्थान के श्रीनगर परिसर में मुख्य रूप से निदेशक कार्यालय के अलावा चार स्मार्ट क्लासरूम, एक मिनी सभागार-सह-मनोरंजन हाल निर्माण और इंटरनेट सम्बंधित सेवाओं के लिए लैन केबल, ऑप्टिकल केबल, कैट-6 केबल इत्यादि की व्यवस्था शामिल है.
पढ़ें- NIT उत्तराखंड के 19 छात्र करेंगे मल्टीनेशनल कंपनियों में इंटर्नशिप, मिला 25 हजार से 1 लाख का ऑफर
प्रोफेसर अवस्थी ने कहा कि सभी स्मार्ट क्लासरूम आधुनिक तकनीकी सुविधाओं जैसे की स्मार्ट टीवी, कंप्यूटर, वाईफाई, प्रोजेक्टर, पोडियम इत्यादि सुविधाओं से सुसज्जित होंगे, जिससे छात्रों को आधुनिक प्रकार की तकनीकी शिक्षा प्रदान करने में सहूलियत होगी. प्रथम चरण के निर्माण कार्यो कि प्रगति पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए प्रोफेसर अवस्थी ने कहा कि 05 हॉस्टल ब्लॉक और एक डाइनिंग ब्लॉक बनाने के लिए कार्यदायी संस्था को प्रशासनिक और व्यय स्वीकृति जारी की गई थी.
अभी तक दो हॉस्टल ब्लॉक ब्लॉक ए और बी संस्थान को हस्तांतरित किया जा चुके है और छात्र इसमें रह भी रहे हैं. इसके अलावा डाइनिंग हाल में छात्रों के भोजन की भी व्यवस्था कर दी गयी है. उन्होंने आगे कहा कि जो थोड़ा बहुत निर्माण का काम शेष रह गया है. उनको भी अतिशीघ्र पूरा करने का लक्ष्य है, जिससे कि निर्माण कार्य के द्वितीय चरण की प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी शुरू किया जा सके.