पौड़ी: उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले पौड़ी जिले से सामने आए है, जहां साइबर ठगों ने कोटद्वार के एक व्यक्ति को उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख की ठगी कर ली गई. हालांकि समय रहते पीड़ित ने पुलिस में शिकायत कर दी थी, जिस कारण पुलिस ने उसकी अधिकांश राशि वापस दिला दी. वहीं पौड़ी जिले में ही अलग-अलग मामले में 65 हजार रुपए की ठगी के दो मामले भी दर्ज हुए हैं.
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कोटद्वार के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर किसी अज्ञान व्यक्ति की उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे उन्होंने एक्सप्ट कर दिया था. इसके बाद ठगों ने उनका अश्लील वीडियो बनाकर मोटी रकम की फिरौती देने की धमकी दी गई.
पढ़ें- देवभूमि में शर्मसार हो गई गुरु की गरिमा, शिक्षक पर छात्रा से रेप के प्रयास का आरोप
पीड़ित ने बताया कि बदनामी के डर से ₹1,97,999 धनराशि भी ठगों को थमा दी. साथ ही इसके शिकायत पुलिस से की. वहीं पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए पीड़ित की ₹1,97,999 धनराशि वापस दिलाने में कामयाबी मिली.
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी: लैंसडाउन थाना क्षेत्र में नौकरी के नाम पर ₹39400 की ठगी की गई. लैंसडाउन क्षेत्र के ग्राम बंठा निवासी संतोष बौंठियाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि किसी अज्ञात ने ऑनलाइन के माध्यम से नौकरी देने का झांसा दिया गया. इसके लिए ठगों ने उनके 39400 की भी ठगी कर ली. मामला बीते सितंबर माह का है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए₹ 39400 की राशि वापस दिलाई.
पढ़ें- शिकायत करने पर आग बबूला हुआ युवक, दोस्त को चाकू से गोदा
बाइक बेचने के नाम पर ठग लिए 26 हजार: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक को बाइक खरीदना भारी पड़ गया. मामले में शिकायत बीते 19 सितंबर को हुई, जहां कोटद्वार के मैथीकाटल निवासी शाहिद अहमद पुत्र खुशरत अली ने पुलिस से ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर बाइक बेचने का झांसा दिया गया. बाइक लेने के नाम पर ठग ने पहले पूरी राशि भेजने की बात कही. साथ ही बाइक को कोटद्वार के पते पर भेजने को कहा, लेकिन ठग ने धनराशि मिलने के बाद बाइक नहीं भेजी, जिस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई करते हुए कोटद्वार निवासी शाहिद अहमद को पूरी की पूरी राशि वापस दिलाई.