श्रीनगर: दो परिवारों को अपने परिजनों की अंत्येष्टि करने का समय तक नहीं मिला. श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की लापरवाही के चलते दोनों शव अलकनंदा नदी के बहाव में बह गए. बमुश्किल लोगों ने भाग कर बढ़ते पानी से अपनी जान बचाई. अब इस पूरी घटना से लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं.
घटना क्रम के अनुसार भक्तियाना स्थित घाट पर दो परिवार अपने परिजनों का दाह संस्कार करने आए थे. जिस समय अंत्येष्टि की जा रही थी, उस समय नदी में पानी कम था, लेकिन जैसे ही परिजनों ने अंत्येष्टि की विधि शुरू की वैसे ही श्रीनगर जलविद्युत परियोजना से बांध का पानी छोड़ दिया गया, जिसके चलते शव दाह करते समय अधजले ही नदी में दूर तक बहते चले गए. इस घटना से शव दाह करने आए लोगों में भगदड़ मच गई. लोगों ने इधर उधर भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई.
पढ़ें- गंगनहर में कूदी संगी बहनों के शव बरामद, युवतियों संग युवक ने भी की थी आत्महत्या
वहीं, इस पूरी घटना पर अब स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि जलविद्युत परियोजना की लापरवाही के चलते लोग धार्मिक क्रियाएं भी नहीं कर पा रहे हैं. प्रशासन को पूरे मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. बिना पूर्व सूचना के ही श्रीनगर जलविद्युत परियोजना बांध से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे लोगों की जान पर भी बन आ रही है.