श्रीनगर: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज देवी धारी देवी मंदिर पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद रहे. धारी देवी मंदिर पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने धारी देवी मंदिर परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर धारी देवी वन वाटिका की भी आधारशिला रखी. वाटिका के जरिए धारी देवी परिसर के आस पास के इलाके में देव वनों को लगाया जा रहा है.
त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देवस्थानम बोर्ड को किया याद: वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने धारी देवी मंदिर पुजारी वर्ग से भी बातचीत की. धारी देवी मंदिर पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देवस्थानम बोर्ड को एक बार फिर याद किया. उन्होंने कहा हमारी ही सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को भंग किया, मगर आज भी लोग इसकी जरूरत महसूस करते हैं. उन्होंने कहा इस बोर्ड के जरिए चार धामों में व्यवस्थाओं को बनाने के लिए धन जुटाया जा सकता था.
पढ़ें- Year Ender 2021: देवस्थानम बोर्ड, एक मुख्यमंत्री ने पेश किया बिल, तीसरे CM ने लिया वापस
पुजारियों ने गिनाई समस्याएं: इस दौरान मंदिर न्यास के पुजारियों ने पानी की दिक्कत से भी मंत्री धन सिंह रावत को अवगत कराया. धन सिंह रावत ने पुजारी वर्ग को बताया कि पुरानी पेयजल लाइन से मंदिर और धारी और कल्यासौड़ को नहीं जोड़ा जा सका था लेकिन लेकिन नई पेयजल लाइन से इस पूरे क्षेत्र को जोड़ दिया जाएगा.
पढ़ें- Joshimath Crisis: 'देवस्थानम बोर्ड होता तो पैसों के लिए नहीं भटकना पड़ता, पुनर्वास में बजट की कमी पर बोले त्रिवेंद्र
धारी देवी मंदिर में होंगे निर्माण कार्य: इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने कहा धारी देवी मंदिर परिसर में टैक्सी स्टैंड, स्नान घाट सहित पार्किंग भी बनाई जा रही है. इसके लिए नगर निगम में प्रस्ताव रखा जाएगा. जल्द इन कार्यों के भूमि पूजन की तिथि घोषित की जाएगी.