पौड़ी: देश में कोरोना वायपस के बढ़ते खतरे के बीच चारधाम यात्रा को कोरोना मुक्त संचालित करना उत्तराखंड सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मुताबिक इस बार चारों धाम के कपाट विधिवत रूप से खुलेंगे और यात्रा को कोरोना वायरस मुक्त किया जाएगा.
इसके लिए ब्लूप्रिंट तैयार किए जा रहे हैं. चारधाम यात्रा के दौरान सैनेटाइजर की पूरा व्यवस्था की जाएगी और सभी तीर्थ यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच हाथी की चहलकदमी, जानिए वीडियो का सच
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस माह अंतिम सप्ताह से चारधाम के कपाट खुलने शुरू हो जाएंगे. हमेशा की तहर इस वर्ष भी विधिवत रूप से चारधाम के कपाट खोले जाएंगे. यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सरकार की तरफ से ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है.
यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी का भी प्रत्येक व्यक्ति को ध्यान रखना होगा. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यात्रा को संचालित करने के लिए सुझाव भी लिए जा रहे हैं. वहीं, सरकार की ओर से दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद ब्लू प्रिंट को पूरा किया जाएगा.