ETV Bharat / state

पहाड़ों तक पहुंचा टोमैटो फ्लू, श्रीनगर में रोजाना 7 बच्चों में दिख रहे लक्षण - टमाटर फ्लू से बचाव

पहाड़ी इलाकों में भी नौनिहाल टोमैटो फ्लू की चपेट में आ रहे हैं. श्रीनगर संयुक्त अस्पताल के बाल रोग ओपीडी में टोमैटो फ्लू से पीड़ित बच्चों की संख्या (Srinagar Tomato flu) में इजाफा हो रहा है. इस बीमारी में बच्चों के शरीर पर टमाटर के आकार और रंग के छाले पड़ जाते हैं. साथ ही बुखार भी आता है. अगर ऐसे ही लक्षण बच्चों में दिखाई दें तो तत्काल नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

Sub District Hospital Srinagar
राजकीय संयुक्त उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 5:51 PM IST

श्रीनगरः टोमैटो फ्लू अब पहाड़ों में पैर पसारने लगा है. श्रीनगर में इनदिनों कई बच्चे टोमैटो फ्लू के शिकार हो रहे हैं. आलम ये है कि श्रीनगर संयुक्त अस्पताल के बाल रोग ओपीडी में रोजाना 7 से 10 टोमैटो फ्लू से पीड़ित बच्चे इलाज के लिए पहुंच (Tomato flu infected Children Increased) रहे हैं. टोमैटो फ्लू को लेकर अभिभावक भी दशहत में हैं. डॉक्टरों की मानें तो इस फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है, साधारण दवाओं से बच्चे इस फ्लू से आराम भी पा रहे हैं.

राजकीय संयुक्त उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गोविंद पुजारी (Srinagar Senior Pediatrician Govind Pujari) ने बताया कि उनके पास हर दिन टोमैटो फ्लू से 7 से 10 बच्चे ग्रसित पहुंच रहे हैं. शुरुआत में अभिभावक इसे छोटी माता समझ रहे हैं, जबकि, यह टोमैटो फ्लू है. इसमें बच्चों की पीठ, पैर के तलवों और हाथों पर लाल पानी वाले बुलबुले बन जाते हैं. डॉ गोविंद ने सभी अभिभावकों को न घबराने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि इस तरह के लक्षण होने पर नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें और बच्चों को आइसोलेट करें.

श्रीनगर में टोमैटो फ्लू से पीड़ित बच्चों की संख्या में इजाफा.

टोमैटो फ्लू क्या है? टमाटर या टोमैटो फ्लू (Tomato flu Disease) एक सामान्य प्रकार का वायरल संक्रमण है. जिसमें 10 साल से कम उम्र के बच्चों को बुखार आता है. आमतौर पर त्वचा पर चकत्ते पड़ जाते हैं. फ्लू से संक्रमित बच्चे के शरीर के कई हिस्सों पर छाले पड़ जाते हैं, जो आम तौर पर लाल रंग के होते हैं. इसलिए इसे 'टमाटर फ्लू' कहा जाता है. अभी तक इस रोग की कोई विशिष्ट दवाएं उपलब्ध नहीं है.

रोकथाम के लिए करें ये उपाय: टोमैटो फ्लू की रोकथाम के लिए सबसे अच्छा उपाय उचित स्वच्छता (Tomato Flu Treatment) है. आस पास की जरूरी वस्तुओं और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के साथ संक्रमित बच्चे के खिलौने, कपड़े, भोजन व अन्य सामान को गैर-संक्रमित बच्चों से साझा करने से रोकना चाहिए. कमजोर इम्युनिटी वाले बच्चों में टोमैटो फ्लू होने का खतरा अधिक होता है.

इसके अलावा कुछ आवश्यक निवारक उपाय हैं, जिन्हें ध्यान में रखा जाना चाहिए. जैसे संक्रमित व्यक्ति के तत्काल संपर्क में आने से बचें. अपने बच्चों को इस रोग के लक्षणों और इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताएं, अपने बच्चे से कहें कि बुखार या दाने के लक्षण वाले बच्चों को गले न लगाएं और न ही उन्हें छुएं.

श्रीनगरः टोमैटो फ्लू अब पहाड़ों में पैर पसारने लगा है. श्रीनगर में इनदिनों कई बच्चे टोमैटो फ्लू के शिकार हो रहे हैं. आलम ये है कि श्रीनगर संयुक्त अस्पताल के बाल रोग ओपीडी में रोजाना 7 से 10 टोमैटो फ्लू से पीड़ित बच्चे इलाज के लिए पहुंच (Tomato flu infected Children Increased) रहे हैं. टोमैटो फ्लू को लेकर अभिभावक भी दशहत में हैं. डॉक्टरों की मानें तो इस फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है, साधारण दवाओं से बच्चे इस फ्लू से आराम भी पा रहे हैं.

राजकीय संयुक्त उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गोविंद पुजारी (Srinagar Senior Pediatrician Govind Pujari) ने बताया कि उनके पास हर दिन टोमैटो फ्लू से 7 से 10 बच्चे ग्रसित पहुंच रहे हैं. शुरुआत में अभिभावक इसे छोटी माता समझ रहे हैं, जबकि, यह टोमैटो फ्लू है. इसमें बच्चों की पीठ, पैर के तलवों और हाथों पर लाल पानी वाले बुलबुले बन जाते हैं. डॉ गोविंद ने सभी अभिभावकों को न घबराने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि इस तरह के लक्षण होने पर नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें और बच्चों को आइसोलेट करें.

श्रीनगर में टोमैटो फ्लू से पीड़ित बच्चों की संख्या में इजाफा.

टोमैटो फ्लू क्या है? टमाटर या टोमैटो फ्लू (Tomato flu Disease) एक सामान्य प्रकार का वायरल संक्रमण है. जिसमें 10 साल से कम उम्र के बच्चों को बुखार आता है. आमतौर पर त्वचा पर चकत्ते पड़ जाते हैं. फ्लू से संक्रमित बच्चे के शरीर के कई हिस्सों पर छाले पड़ जाते हैं, जो आम तौर पर लाल रंग के होते हैं. इसलिए इसे 'टमाटर फ्लू' कहा जाता है. अभी तक इस रोग की कोई विशिष्ट दवाएं उपलब्ध नहीं है.

रोकथाम के लिए करें ये उपाय: टोमैटो फ्लू की रोकथाम के लिए सबसे अच्छा उपाय उचित स्वच्छता (Tomato Flu Treatment) है. आस पास की जरूरी वस्तुओं और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के साथ संक्रमित बच्चे के खिलौने, कपड़े, भोजन व अन्य सामान को गैर-संक्रमित बच्चों से साझा करने से रोकना चाहिए. कमजोर इम्युनिटी वाले बच्चों में टोमैटो फ्लू होने का खतरा अधिक होता है.

इसके अलावा कुछ आवश्यक निवारक उपाय हैं, जिन्हें ध्यान में रखा जाना चाहिए. जैसे संक्रमित व्यक्ति के तत्काल संपर्क में आने से बचें. अपने बच्चों को इस रोग के लक्षणों और इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताएं, अपने बच्चे से कहें कि बुखार या दाने के लक्षण वाले बच्चों को गले न लगाएं और न ही उन्हें छुएं.

Last Updated : Sep 21, 2022, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.