कोटद्वार: राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच पांचवें मिल के समीप एक बरसाती नाले में बादल फटने से दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार बह कर खोह नदी में जा गिरी थी. सूचना पाते ही एसडीआरएफ और पुलिस ने रेस्क्यू कर टैक्सी चालक को बाहर निकाला. चालक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी. एसडीआरएफ की टीम ने दूसरा शव काशीरामपुर तल्ला से देर रात को बरामद किया था. वहीं तीसरे व्यक्ति का शव आज सिद्धबली मंदिर के समीप खोह नदी से बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक तीनों शवों की शिनाख्त हो चुकी है.
मृतक
- चालक भूपेंद्र सिंह उम्र 48 वर्ष, चंपावत निवासी
- हिमांशु गुप्ता उम्र 25 वर्ष, दुगड्डा निवासी
- कुलभूषण बड़थ्वाल उम्र 45 वर्ष, रोहणी तल्ली दुगड्डा निवासी
कोटद्वार कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि कोटद्वार दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बरसाती नाले में बादल फटने से एक दिल्ली नंबर की कार बह गई थी. कार में तीन लोग सवार थे. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार के चालक को रेस्क्यू किया था. हालांकि उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी. वहीं एक व्यक्ति के शव को देर रात को काशीरामपुर तल्ला खोह नदी से बरामद किया गया था. तीसरे शव को बुधवार को सिद्धबली मंदिर के समीप खोह नदी से बरामद किया गया है. तीनों शवों की शिनाख्त होने के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.