कोटद्वार: राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर स्थित पौड़ी-कोटद्वार मार्ग की मरम्मत के लिए सड़क भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा 14 करोड़ लागत का टेंडर पांच मार्च को खोला जाएगा. जिसके लिए एक माह के भीतर सड़क की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही खस्ता-हाल हो चुके इस मार्ग पर आवाजाही आसान हो सकेगी.
ये भी पढ़ें: पंतनगर विवि में अखिल भारतीय किसान मेला शुरू, उन्नत खेती के गुर सीखेंगे किसान
राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट खंड के सहायक अभियंता अरविंद जोशी ने बताया कि सड़क भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा इस मार्ग के लिए 14 करोड़ का बजट प्रस्तावित है. एक महीने के अंदर जरूरी कागजातों का कार्य पूरा करने के बाद मई और जून माह तक पौड़ी-कोटद्वार के बीच लगभग 20 किलोमीटर के इस मार्ग की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.