कोटद्वारः घाड़ क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायत पर तहसीलदार विकास अवस्थी ने टीम गठित कर रामणि पुलिंडा और ऐता चरेख क्षेत्र में छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान एक होटल में सोशल- डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 25 लोगों का चालान किया. साथ ही बिना मास्क घूम रहे 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं, तहसीलदार की इस कार्रवाई से क्षेत्र के दुकानदारों और सड़कों पर घूम रहे लोगों में हड़कंप मचा रहा.
दरअसल, घाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप था कि इन सड़कों पर बाइक और कार सवार युवक-युवतियां आए दिन शराब का सेवन करते हैं. साथ ही अश्लील हरकतें भी करते हैं, जिससे पहाड़ का माहौल खराब होता जा रहा है. साथ ही उन्होंने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मामले की शिकायत उन्होंने पर तहसीलदार विकास अवस्थी से की थी. वहीं, तहसीलदार विकास अवस्थी ने मामले का संज्ञान लेते हुए रविवार को छापेमारी की कार्रवाई की.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी विधायक पर यौन शोषण का आरोप, कांग्रेस ने कहा- MLA को खुद इस्तीफा देना चाहिए
वहीं, छापेमारी के दौरान एक कार से 20 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जिस पर कार चालक प्रदीप रावत निवासी सतिचौड़ को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और कार को सीज कर दिया गया. वहीं, रामणि पुलिंडा और ऐता चरेख रोड पर मौजूद होटलों में बैठे 25 लोगों का सोशल डिस्टेंसिंग के तहत चालान किया गया. जबकि, सड़कों पर बिना मास्क के दोपहिया वाहन में घूम रहे दस युवक और युवतियों का भी कोविड- 19 के नियमों के तहत कार्रवाई किया गया.
ये भी पढ़ेंः हर्षित आत्महत्या मामला: खुदकुशी का लाइव वीडियो देख रही थी प्रेमिका, व्हट्सएप मैसेज से खुलेंगे राज
वहीं, पूरे मामले पर तहसीलदार विकास अवस्थी का कहना है कि लंबे समय से घाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों की शिकायत मिल रही थी. जिसे लेकर रविवार देर शाम टीम गठित कर छापेमारी की गई. जिसके तहत कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा. वहीं, उन्होंने लोगों से कोविड-19 के नियमों को पालन करने को कहा.