ETV Bharat / state

IPL गर्ल तान्या पुरोहित की अध्यापिका ने साझा की पुरानी यादें, युवतियों के लिए बताया प्रेरणा स्रोत

IPL गर्ल तान्या पुरोहित कि अध्यापिका डॉ. रेखा उनियाल ने तान्या से जुड़ी कुछ यादें ईटीवी भारत के साथ साझा की. उन्होंने बताया है कि तान्या बचपन से ही काफी प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं.

teacher-of-ipl-anchor-tanya-purohit-shares-memories-with-her
IPL गर्ल तान्या पुरोहित की अध्यापिका ने साझा की पुरानी यादें
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 3:40 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 7:29 PM IST

श्रीनगर: श्रीनगर की शांत वादियों से आईपीएल की चकाचौंध तक का सफर करने वाली तान्या पुरोहित आज हर किसी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं. खासकर बात अगर पहाड़ों की करें तो उसके लिहाज के तान्या की तरक्की इस दिशा में एक मील का पत्थर है. रंगमंच, थिएटर और फिल्मी दुनिया से होते तान्य़ा के आईपीएल तक के सफर से आज हर कोई खुश है. तान्या की इस सफलता को लेकर परिजन, शहर, सोशल मीडिया सभी भाननाओं से पट गये हैं. सभी अपनी-अपनी तरह से तान्या को उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

tanya purohit srinagar pauri news
तान्या पुरोहित के अब तक के जीवन पर एक नजर.

उत्तराखंड की तान्या पुरोहित आईपीएल- 2020 में अपनी आवाज का जादू बिखेर रही हैं. स्टार स्पोर्ट्स ने उन्हें लंबी चयन प्रक्रिया के बाद फीमेल एंकरिंग टीम में शामिल किया है. तान्या पुरोहित की अध्यापिका डॉ. रेखा उनियाल ने उनके साथ अपनी यादें ईटीवी भारत के साथ साझा की. तान्या ने अपनी नर्सरी से लेकर आठवीं की स्कूलिंग रेनबो पब्लिक स्कूल से पूरी की है.

IPL गर्ल तान्या पुरोहित की अध्यापिका ने साझा की पुरानी यादें

रेखा उनियाल बताती हैं कि तान्या बचपन से ही बहुत प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं. पढ़ने-लिखने के साथ -साथ स्कूल की खेलकूद प्रतियोगिता,रंगमंच की गतिविधियों में तान्या बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थी. उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रत्येक कार्यक्रम में तान्या हिस्सा लेती थी और प्रथम स्थान हासिल करती थी.

यह भी पढ़ें-IPL गर्ल तान्या को बचपन से था क्रिकेट का शौक, पिता का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

उन्होंने बताया कि श्रीनगर जैसे छोटे शहर से बॉलीवुड, टीवी सीरियल में अपनी बेहतरीन अदाकारी से तान्या ने श्रीनगर का नाम रोशन किया हैं. रेखा उनियाल ने उन्हें श्रीनगर की युवतियों के प्रेरणा स्रोत बताया. उन्होंने तान्या पुरोहित की हालिया उपलब्धियों पर गर्व जताया.

छोटे से शहर से मन में कई बड़े सपने लिए तान्या ने पहले देश की राजधानी की रूख किया, जहां थिएटर के साथ उन्होंने अपने होस्टिंग टैलेंट को तरासा, इसके बाद तान्या मायानगरी में अपने अभिनय की अनुभव लेते हुए कई टीवी सिरियल्स और वेब सीरीज की हिस्सा बनी, अब तान्या इस बार आईपीएल 2020 का चेहरा हैं, जिससे उनके चाहने वालो के चेहरे पर एक अलग ही खुशी है.

श्रीनगर: श्रीनगर की शांत वादियों से आईपीएल की चकाचौंध तक का सफर करने वाली तान्या पुरोहित आज हर किसी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं. खासकर बात अगर पहाड़ों की करें तो उसके लिहाज के तान्या की तरक्की इस दिशा में एक मील का पत्थर है. रंगमंच, थिएटर और फिल्मी दुनिया से होते तान्य़ा के आईपीएल तक के सफर से आज हर कोई खुश है. तान्या की इस सफलता को लेकर परिजन, शहर, सोशल मीडिया सभी भाननाओं से पट गये हैं. सभी अपनी-अपनी तरह से तान्या को उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

tanya purohit srinagar pauri news
तान्या पुरोहित के अब तक के जीवन पर एक नजर.

उत्तराखंड की तान्या पुरोहित आईपीएल- 2020 में अपनी आवाज का जादू बिखेर रही हैं. स्टार स्पोर्ट्स ने उन्हें लंबी चयन प्रक्रिया के बाद फीमेल एंकरिंग टीम में शामिल किया है. तान्या पुरोहित की अध्यापिका डॉ. रेखा उनियाल ने उनके साथ अपनी यादें ईटीवी भारत के साथ साझा की. तान्या ने अपनी नर्सरी से लेकर आठवीं की स्कूलिंग रेनबो पब्लिक स्कूल से पूरी की है.

IPL गर्ल तान्या पुरोहित की अध्यापिका ने साझा की पुरानी यादें

रेखा उनियाल बताती हैं कि तान्या बचपन से ही बहुत प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं. पढ़ने-लिखने के साथ -साथ स्कूल की खेलकूद प्रतियोगिता,रंगमंच की गतिविधियों में तान्या बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थी. उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रत्येक कार्यक्रम में तान्या हिस्सा लेती थी और प्रथम स्थान हासिल करती थी.

यह भी पढ़ें-IPL गर्ल तान्या को बचपन से था क्रिकेट का शौक, पिता का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

उन्होंने बताया कि श्रीनगर जैसे छोटे शहर से बॉलीवुड, टीवी सीरियल में अपनी बेहतरीन अदाकारी से तान्या ने श्रीनगर का नाम रोशन किया हैं. रेखा उनियाल ने उन्हें श्रीनगर की युवतियों के प्रेरणा स्रोत बताया. उन्होंने तान्या पुरोहित की हालिया उपलब्धियों पर गर्व जताया.

छोटे से शहर से मन में कई बड़े सपने लिए तान्या ने पहले देश की राजधानी की रूख किया, जहां थिएटर के साथ उन्होंने अपने होस्टिंग टैलेंट को तरासा, इसके बाद तान्या मायानगरी में अपने अभिनय की अनुभव लेते हुए कई टीवी सिरियल्स और वेब सीरीज की हिस्सा बनी, अब तान्या इस बार आईपीएल 2020 का चेहरा हैं, जिससे उनके चाहने वालो के चेहरे पर एक अलग ही खुशी है.

Last Updated : Sep 21, 2020, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.