श्रीनगर: हेमवंती नंदन केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय (Garhwal University) के छात्रों ने प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की (protested demanding student elections). इसके अलावा गुस्साएं छात्रों ने गढ़वाल विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को काम भी नहीं करने दिया. हालांकि जब कर्मचारियों ने छात्रों की मांगें सुनी तो उन्होंने खुद भी कार्य बहिष्कार कर दिया और छात्रों के विरोध का समर्थन किया.
गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों की मांग है कि इस साल छात्र संघ चुनाव कराए (student elections in Srinagar) जाए. पिछले तीन सालों से गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाए है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने घोषणा की थी कि छात्रों की मांगों को माना जाएगा. विवि में चुनाव करवाकर छात्रसंघ का गठन होगा तो विवि को छात्र परिषद की फीस लेने की क्या जरूरत पड़ गयी थी. छात्रों ने कहा कि विवि को तुरन्त प्रोस्पेक्टस से छात्र परिषद को हटाना होगा.
पढ़ें- विधायक ने मरीज को एडमिट करने को बोला, डॉक्टर ने बैठे बैठे कर दिया मना, विवाद बढ़ा
वहीं छात्रों को समझाने पहुंचे विवि छात्र अधिष्ठाता डीएस नेगी ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि विवि में इस वर्ष छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि छात्रों के आंदोलन को देखते हुए जल्द आदेश भी जारी किए जाएंगे.