श्रीनगर: शहर में सरकारी कर्मियों ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा के आह्वान पर आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान कर्मियों ने हाथों पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि सभी कर्मी इस दिवस को तीन चरणों में मनाएंगे. इसके अलावा सभी कर्मी रात को 8 से 9 बजे तक अपने घरों की सभी लाइटें बंद कर विरोध जताएंगे. वहीं, कर्मी सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर अपनी DP को काली कर अपना विरोध जाहिर करेंगे.
श्रीनगर में सरकारी कर्मियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए शांति पूर्वक विरोध जाहिर किया गया. इस दौरान सभी विभागों के कर्मियों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधी. कर्मियों ने राज्य सरकार से मांग की है, कि सरकार फिर से पुरानी पेंशन की बहाली करे. वहीं, कर्मियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर राज्य सरकार ऐसा नहीं करती तो सभी कर्मी मिलकर बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.
ये भी पढ़ें: उत्पाती बंदरों को लेकर चलाया अभियान, 140 को पहुंचाया रेस्क्यू सेंटर
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश सचिव सौरभ नौटियाल ने कहा, कि 1 अक्टूबर को ही नई पेंशन स्कीम लागू हुई थी. इसके विरोध में आज काला दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नई NPS (National pension scheme) के तहत कर्मियों को 700 रुपए तक की पेंशन मिल रही है. ऐसे में कर्मियों के रिटायर होने के बाद उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.