ETV Bharat / state

57 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद देश को मिले 82 जांबाज, भारत-नेपाल और भूटान सीमा की करेंगे निगहबानी - भारतीय थल सेना

एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर ने 82 देश को जांबाज सौंपे हैं. कोरेना संकट के बीच संपन्न हुई पासिंग आउट परेड में सब इस्पेक्टरों ने अपनी अंतिम बाधा को भी पार कर लिया.

Srinagar Hindi News
श्रीनगर हिंदी न्यूज
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 5:18 PM IST

श्रीनगर: पूर्वी लद्दाख में 20 सैनिकों की शहादत के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. इसी बीच एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर (सशस्त्र सीमा बल केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र) ने भी देश को 82 सब इंस्पेक्टर दिए हैं. कोरेना संकट के बीच संपन्न हुए समारोह में सब इस्पेक्टरों ने अपनी अंतिम बाधा को पार कर लिया. इस सेरेमनी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.

बता दें, 82 उप निरीक्षकों में 63 पुरुष और 19 महिला अधिकारी हैं, जो अब भारत-नेपाल और भूटान सीमा की निगहबानी करेंगे. आज पासिंग आउट सेरेमनी में महानिदेशक एसएसबी कुमार राजेंद्र चंदा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों को देश सेवा का संदेश दिया. इस मौके पर ओवर ऑल बेस्ट निरीक्षक का खिताब राहुल कुमार ने जीता, जिन्हें डीआईजी सृष्टि राज गुप्ता ने पुरस्कार प्रदान किया.

82 gentelmen cadates passout
भारत-चीन तनाव के बीच देश को मिले 82 जांबाज.

पढ़ें- लेफ्टिनेट जनरल (रि.) हुड्डा से जानें- क्यों घबराया चीन और क्या है गलवान विवाद

अपनी 57 सप्ताह की कठिन मेहनत के बाद ये 82 सब इस्पेक्टर आज देश सेवा के लिए समर्पित हो गए हैं. वहीं कोरोना संकट के कारण परिजन इनको बैच नहीं लगा सके. सेरेमनी में सभी सैन्य अधिकारियों ने मास्क पहन कर प्रतिभाग किया.

82 gentelmen cadates passout
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पासिंग आउट परेड संपन्न.

श्रीनगर: पूर्वी लद्दाख में 20 सैनिकों की शहादत के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. इसी बीच एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर (सशस्त्र सीमा बल केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र) ने भी देश को 82 सब इंस्पेक्टर दिए हैं. कोरेना संकट के बीच संपन्न हुए समारोह में सब इस्पेक्टरों ने अपनी अंतिम बाधा को पार कर लिया. इस सेरेमनी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.

बता दें, 82 उप निरीक्षकों में 63 पुरुष और 19 महिला अधिकारी हैं, जो अब भारत-नेपाल और भूटान सीमा की निगहबानी करेंगे. आज पासिंग आउट सेरेमनी में महानिदेशक एसएसबी कुमार राजेंद्र चंदा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों को देश सेवा का संदेश दिया. इस मौके पर ओवर ऑल बेस्ट निरीक्षक का खिताब राहुल कुमार ने जीता, जिन्हें डीआईजी सृष्टि राज गुप्ता ने पुरस्कार प्रदान किया.

82 gentelmen cadates passout
भारत-चीन तनाव के बीच देश को मिले 82 जांबाज.

पढ़ें- लेफ्टिनेट जनरल (रि.) हुड्डा से जानें- क्यों घबराया चीन और क्या है गलवान विवाद

अपनी 57 सप्ताह की कठिन मेहनत के बाद ये 82 सब इस्पेक्टर आज देश सेवा के लिए समर्पित हो गए हैं. वहीं कोरोना संकट के कारण परिजन इनको बैच नहीं लगा सके. सेरेमनी में सभी सैन्य अधिकारियों ने मास्क पहन कर प्रतिभाग किया.

82 gentelmen cadates passout
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पासिंग आउट परेड संपन्न.
Last Updated : Jun 22, 2020, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.