श्रीनगर: स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय इकाई का सम्मलेन डालमिया धर्मशाला श्रीनगर में सम्पन्न हुआ. इकाई सचिव कमलेश नेगी द्वारा संगठन का झंडा रोहण किया गया, तत्पश्चात बैठक में शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. सम्मेलन के संचालन हेतु सर्वसम्मति से अध्यक्ष मंडल में विनीता, नीलम, गोविंद, दीक्षांत चुने गए.
सम्मलेन का उद्घाटन करते हुये इकाई अध्यक्ष निवेदिता ने कहा कि आज समाज में लोगों को बांटने की राजनीति चल रही है. छात्रों को एकजुट होकर इस अराजक माहौल से लड़ना चाहिए. लोगों का ध्यान धर्म, जाति से हटा कर बढ़ती बेरोजगारी, बेहतर शिक्षा की ओर केन्द्रित करना चाहिए. कॉलेज में बेहतर माहौल, रिक्त पड़े पदों पर शिक्षकों की नियुक्तियों, छात्रावास, छात्रवृति और कॉलेज की मूलभूत सुविधाओं के लिए हमें अपने संघर्षों को तेज करने की जरुरत है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड जल पुलिस के बेड़े में शामिल होगी 'हाई स्पीट बोट', टिहरी झील से शुरुआत
एसएफआई प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा ने छात्र-आंदोलनों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन का उद्देश्य देश में शिक्षा प्रणाली को वैज्ञानिक, प्रगतिशील और धर्म-निरपेक्ष बनाना है. आज इतिहास को भी तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है और समाज को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है, जिससे छात्र भी अछूता नहीं है. इसलिए एक क्रांतिकारी संगठन होने के नाते हमारा फर्ज बनता है की विभाजनकारी ताकतों से छात्रों को दूर करें और छात्रों की विभिन्न समस्याओं पर लामबंद कर सही दिशा में ले जाने का कार्य करें.