कोटद्वार: हर साल की तरह इस बार भी तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. जिसके तहत शुक्रवार शाम सिद्धबली बाबा का डोला नगर भ्रमण के लिए निकला. शाम 7 बजे मंदिर के समीप से बाबा के डोले को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया. ढोल दमो की आकर्षक थापों के बीच डोला बदरीनाथ मार्ग, झंडा चौक, स्टेशन रोड और नजीबाबाद चौक होकर निकला.
सिद्धबली मंदिर के तत्वाधान में तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा के वार्षिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. वहीं पहले दिन शुक्रवार को शाम में सिद्धबली बाबा का डोला नगर भ्रमण के लिए निकला. वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते जारी गाइडलाइन को देखते हुए बाबा के डोले के साथ भव्य झांकियों का काफिला नहीं निकाला गया.
ये भी पढ़ें: सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अब तक 330 लाख टन धान खरीदा
इसे कोरोना संक्रमण की दहशत ही कहा जाए कि सिद्धबली बाबा की जिस शोभायात्रा को देखने के लिए बीते वर्ष तक श्रद्धालुओं का हुजूम सड़कों पर उमड़ता था, इस वर्ष नहीं देखने को मिला. कोरोना गाइडलाइन के कारण प्रसाद वितरण का कार्य नहीं किया गया. सड़क किनारे खड़े लोगों ने सिद्धबली बाबा के डोले को शीष नवाकर बाबा का आशीर्वाद लिया.