श्रीनगर: नगर में लंबे समय से शराब की दुकानों पर ओवररेट की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उपजिलाधिकारी रविद्र सिंह ने बारीकी से पड़ताल कर मामले में शराब बिक्रेता से स्पष्टीकरण मांगा है.
गौर हो कि उपजिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान कई चीजें सामने आईं. वहीं होटलों में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी. उन्होंने मौके पर होटल से शराब की बोतलों को जब्त किया. साथ ही होटल संचालक को चेतावनी देते हुए आगे सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच हरदा ने तले गर्मागर्म समोसे, कार्यकर्ताओं को खिलाए
शराब की दुकान के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी रविद्र सिंह ने बताया कि संबंधित शराब व्यापारी को नोटिस भेजा जाएगा. साथ में इसकी एक प्रति आबकारी विभाग को भी भेजी जायेगी. वहीं आसपास होटलों में शराब परोसे जाने पर संचालकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में शराब की दुकान पर प्रिंट रेट से अधिक दामों में बेची जा रही है. जिस पर प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई.