श्रीनगर: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत बनाये जा रहे रेलवे सुरंग में हो रहे ब्लास्टिंग से लोग परेशान हैं. लोगों की समस्या को देखते हुए एसडीएम अजयवीर सिंह ने प्रभावित क्षेत्र हाइडिल कॉलोनी और आसपास के आवासीय भवनों का दौरा किया. इस दौरान लोगों ने आवासीय भवनों को रेल परियोजना निर्माण में हो रही ब्लास्टिंग से नुकसान की शिकायत की. साथ ही भवनों पर पड़ी दरारें दिखाई.
मकानों में पड़ी दरारों को देख एसडीएम ने तत्काल रेलवे लाइन निर्माण में लगी कंपनी को ब्लास्टिंग रोकने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने भवनों पर पड़ी दरारों की वीडियोग्राफी कर नई और पुरानी वीडियोग्राफी का मिलान करने के निर्देश भी दिए. आवासीय भवनों का निरीक्षण करने के दौरान एसडीएम अजयवीर सिंह ने कहा जल्द ही प्रभावित क्षेत्र का भू-वैज्ञानिक द्वारा निरीक्षण कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मसूरी: बच्ची को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस जाम में फंसी, लोगों ने किसी तरह निकाला
उन्होंने कहा यदि ब्लास्टिंग से आवासीय भवनों को खतरा होने की पुष्टि होती है तो ब्लास्टिंग पूरी तरह से बंद करा दी जाएगी. इस मौके पर स्थानीयों ने कहा कि रेलवे निर्माण कार्य से उनके घरों में गहरी दरारें आ गई हैं, जिससे उन्हें हर समय खतरा बना हुआ है. उनके घरों से नीचे से जा रही रेलवे सुरंग के निर्माण में अत्यधिक विस्फोटकों का उपयोग किया जा रहा है. जिस पर समय रहते रोक लगाई जानी जरूरी है. साथ ही उन्होंने ब्लास्टिंग से हुए नुकसान की भरपाई कराए जाने की मांग भी एसडीएम से की. लोगों ने कहा कि अगर उनकी मांग पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें सड़कों पर उतरने को विवश होना पड़ेगा.