पौड़ीः जिला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वी मनियारस्यूं क्षेत्र में पॉक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने सतपुली से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया. सतपुली के थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि पूर्वी मनियारस्यूं पट्टी के एक गांव में नाबालिग बच्ची के घर से गायब होने पर 5 फरवरी को उसके पिता ने आरोपी के खिलाफ राजस्व पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी.
वहीं, मामले पर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया था. राजस्व पुलिस ने बाद में यह मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया था. एसएचओ सतपुली ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को रविवार देर शाम सतपुली के स्थानीय बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद सोमवार को आरोपी को पौड़ी जिला न्यायालय में पेश किया गया. वहीं, कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में पौड़ी जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में डंपर की चपेट में आने से 10 साल के लड़के की मौत, मां का रो-रोकर बुरा हाल
ये है मामलाः सतपुली थाना प्रभारी लाखन सिंह के मुताबिक, नाबालिग बच्ची 5 फरवरी को स्कूल से वापस लौटने के दौरान लापता हो गई थी. शाम तक बच्ची घर नहीं लौटी तो बच्ची के पिता ने बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत राजस्व पुलिस को दी. घटना के 3 दिन बाद 8 फरवरी को बच्ची अपने आप घर लौटी आई. बच्ची के घर लौटते ही राजस्व पुलिस ने बच्ची का सबसे पहले मेडिकल कराया, जिसके बाद बच्ची ने बयान में बताया कि गांव के 30 वर्षीय युवक उसे हरिद्वार ले गया था. जहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इसके बाद 22 फरवरी को मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस सतपुली को ट्रांसफर किया गया. वहीं, रविवार शाम आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.